Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मथुरा: योगी सरकार में बेखौफ घूम रहे हैं लुटेरे, नहीं चल रहा है जोर

मथुरा: योगी सरकार में बेखौफ घूम रहे हैं लुटेरे, नहीं चल रहा है जोर

सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरों में देखिए लुटेरों का आतंक

अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
(फोटोः CCTV)
i
(फोटोः CCTV)
null

advertisement

उत्तरप्रदेश के मथुरा में दो व्यापारियों की लूट और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश तो दे दिए हैं लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस मामले को लेकर पुलिस के रवैये को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. ये ही वजह है कि तीन पुलिसवालों को भी निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, सोमवार रात सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान को लूटने करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे पहुंचे. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने 4 लोगों को गोली. इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. दुकान मालिकों ने बदमाशों को गेट पर रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. लुटेरों ने बड़े ही आराम से दुकान से सोना और नकदी अपने बैग में भरा और वहां से फरार हो गए. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट की वारदात साफ नजर आ रही है.

यहां देखिए लूट कांड की तस्वीरेंः

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिवार का आरोप, पुलिस की लापरवाही से हुई घटना

मथुरा में हुई इस बड़ी वारदात के लिए यूपी सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी सिलसिले में सूबे के पुलिस प्रमुख सुलखान सिंह और योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया. परिवार का कहना है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर करीब 20 मिनट तक किसी ने भी कॉल नहीं उठाया.

(फोटोः CCTV)

CCTV फुटेज से की जा रही है हत्यारों की पहचान

मथुरा के लूटकांड की ये वारदात ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिखारी दे रहा है कि किस तरह लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधकर ज्वैलरी शॉप में दाखिल हुए. जब दुकान मालिकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोली मार दी. लुटेरों ने बड़े आराम से शॉप से ज्वैलरी और नगदी अपने बैग में भरी और फरार हो गए. जाने से पहले एक लुटेरे ने सीसीटीवी का टीवी भी उखाड़कर तोड़ दिया. लेकिन पूरी घटना रिकॉर्ड हो चुकी थी.

(फोटोः CCTV)

पुलिस ने लूट कांड को सुलझाने के लिए पांच टीमें गठित की हैं. बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 May 2017,02:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT