advertisement
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur Mob Lynching) से एक बार फिर लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां हत्या के एक आरोपी को भीड़ ने डंडों और हथियारों से मौत के घाट उतार दिया. हैरानी वाली बात ये है कि इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस की मौजूदगी में ही लोग आरोपी को डंडों से मारते रहे, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना राजगढ़ चौकी क्षेत्र के ददरा इलाके की है. जहां एक युवक ने आपसी विवाद के चलते दूसरे युवक को गोली मार दी, जिसके बाद कुछ लोगों ने गोली मारने वाले युवक को पकड़ लिया और मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान वहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखे, जो कुछ हद तक लोगों को रोकते हुए भी नजर आए, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही लोग लगातार आरोपी की पिटाई करते रहे.
पुलिस की तरफ से इस घटना को लेकर बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, 22 सितंबर को करीब दोपहर 2 बजे ग्राम ददरा में सत्यम पटेल (25) पुत्र सुभाष पटेल को घर के सामने ही डंकू उर्फ ऋषभ पांडे ने गोली मार दी. जिसके बाद सत्यम को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोली मारकर भाग रहे ऋषभ को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और मारपीट की. पुलिस ने किसी तरह उसे आक्रोशित भीड़ से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके पर तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही बताया गया है कि आगे की कार्यवाही की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)