Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फर्नीचर कारोबारी का आरोप,''SDM से मांगे फर्नीचर के पैसे तो चलवा दिया बुलडोजर''

फर्नीचर कारोबारी का आरोप,''SDM से मांगे फर्नीचर के पैसे तो चलवा दिया बुलडोजर''

Moradabad: एसडीएम ने खुद के अलावा अपनी बेटी के लिए भी हरदोई भिजवाया था फर्नीचर- व्यापारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुरादाबाद: फर्नीचर कारोबारी ने मांगे अपने रूपए,SDM ने घर तोड़ने को भेजा बुल्डोजर</p></div>
i

मुरादाबाद: फर्नीचर कारोबारी ने मांगे अपने रूपए,SDM ने घर तोड़ने को भेजा बुल्डोजर

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुरादाबाद (Moradabad) के बिलारी एसडीएम ने एक फर्नीचर कारोबारी का घर गिराने के लिए बुल्डोजर भेज दिया. फर्नीचर व्यापारी का आरोप है कि, बुलडोजर भेजने की वजह ये थी कि उसने एसडीएम से अपने फर्नीचर के रूपए मांगे थे, इसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार को बुल्डोजर के साथ कारोबारी का घर गिराने के लिए भेज दिया. बाद में कारोबारी ने कमिश्नर और डीएम से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि, मुरादाबाद जिले के फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद से नाराज हुए एसडीएम ने उनका घर गिराने के लिए बुल्डोजर भेज दिया. जाहिद के मुताबिक मुरादाबाद एसडीएम घनश्याम वर्मा ने उनसे बिलारी में फर्नीचर मंगवाया था, उसके बाद एक और जगह उन्होंने हरदोई में रहने वाली अपनी बेटी अलका वर्मा के लिए भी फर्नीचर भिजवाया.

जब मैंने एसडीएम साहब को पूरा बिल बनाकर दिया, तो उन्होंने कहा कि तुमने तो बिल बनाकर दिया है उसको मैंने टेबल पर शो पीस बना दिया है. इसके बाद उन्होंने नोटिस भिजवा कर बुलडोजर की तैयारी कर दी.
जाहिद अहमद, फर्नीचर कारोबारी

उन्होंने आगे बताया कि जब मुझे इसका पता चला तो मैंने कमिश्नर साहब से शिकायत की. इसके बाद एसडीएम साहब इससे चिढ़ गए और उन्होंने एक प्राईवेट जेसीबी और एक नगरपालिका की जेसीबी, 50-60 कर्माचारी और 2 ट्रॉली भेजकर दीवार तुड़वाना शुरू कर दी.

मैंने प्रशासन को फिर से सूचना दी कि ये नहीं मान रहे हैं और जेसीबी चला रहे हैं. मेरा गेट और दीवार तोड़ दी गई है. हम इंसाफ चाहते हैं, अगर कब्जा गलत है तो तोड़ दो.
जाहिद अहमद, फर्नीचर कारोबारी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसडीएम ने आरोपों को बताया गलत

एसडीएम बिलारी घनश्याम वर्मा ने फर्नीचर व्यापारी जाहिद द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि तालाब पर कब्जा हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था. नोटिस देने के बावजूद कब्जा ना हटाए जाने पर कार्रवाई की गई.

'ताकत का गलत इस्तेमाल हो रहा है'

मुरादाबाद सिविल कोर्ट कम्पाउंड के वकील पीके गोस्वामी ने कहा कि जाहिद का प्रकरण बेहद गंभीर है, बिलारी के एसडीएम घनश्याम सिंह वर्मा द्वारा उनसे फर्नीचर बनवाया गया और जब उन्होंने ढाई लाख रूपए का बिल दिया तो एसडीएम साहब ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए इनका घर गिराने की धमकी दी और दो दिन के बाद वो इनके यहां बुलडोजर और 40-50 लोगों को लेकर घर गिराने चले गए. वो ये दिखाना चाह रहे हैं कि व्यापारी के पास बिल देने की पावर है और मेरे पास बुलडोजर से घर गिराने की ताकत है.

निश्चित तौर पर ये शक्ति का दुरुपयोग है और ऐसे प्रशासनिक अधिकारी को सेवा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए और जो जांच चल रही है उसके वो प्रभावित न कर सकें इसके लिए उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए.

मुरादाबाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति ने ये शिकायत की है कि उनसे एसडीएम ने काम करवाया और पैसा नहीं दिया. इसकी जांच करने के लिए अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है, वो जांच कर रहे हैं.

एक दूसरा तथ्य भी संज्ञान में आया है कि जिस सज्जन ने शिकायत की है उनका वहां के एक तालाब पर कब्जा है. तालाब पर कब्जा ना हटाना पड़े, इसलिए वो शिकायत की जा रही है...तो दोनों पहलुओं को देखा जाएगा, एडीएम के द्वारा जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
शैलेंद्र कुमार,जिलाधिकारी, मुरादाबाद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jul 2022,05:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT