Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: यूपी निकाय चुनाव का ऐलान, वृंदावन-बरसाना तीर्थस्थल घोषित

Qलखनऊ: यूपी निकाय चुनाव का ऐलान, वृंदावन-बरसाना तीर्थस्थल घोषित

यूपी की अहम खबरें फटाफट अंदाज में यहां पढ़िए

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
i
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
null

advertisement

यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे. चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है.

निकाय चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरे की 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी. वहीं वोटों की काउंटिंग 1 दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग की ओर से तय की गई तारीखों के मुताबिक, 24 जिलों में 22 नवंबर को वोटिंग होगी, 25 जिलों में 26 नवंबर को वोटिंग होगी और 26 जिलों में 29 नवंबर को वोटिंग होगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वृंदावन और बरसाना तीर्थस्थल घोषित

यूपी सरकार ने मथुरा जिले के वृंदावन और बरसाना को 'पवित्र' तीर्थस्थल घोषित किया है. इस मामले में शासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया, "मथुरा जिले का वृंदावन क्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और भगवान श्रीकृष्ण, उनके बड़े भाई बलराम की खेल-कूद की जगह के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध है. साथ ही, बरसाना राधारानी की जन्मस्थली है. इन पवित्र जगहों पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और पुण्य कमाने आते हैं. इन तीर्थस्थलों की पौराणिक अहमियत और पर्यटन के लिहाज से इनके अत्यधिक महत्व को देखते हुए इन्हें पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया है."

यूपी बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से होगी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2017-18 का कार्यक्रम (टाइम टेबल) घोषित कर दिया गया है. इंटर और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ 6 फरवरी से शुरू होंगी, जहां हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक तो इंटर की परीक्षा 10 मार्च तक चलेंगी.

बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इंटर की 25 दिनों में पूरी होगी. दो पालियों (शिफ्ट) में होनेवाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे, जबकि दूसरी पाली दिन 2 से 5.15 बजे तक होगी. छात्र अपनी परीक्षाओं के टाइम टेबल, बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योगी सरकार में दलितों पर हमला बढ़ा : सीपीआई

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने बुलंदशहर के एक गांव में दलित महिला की पीट पीटकर हत्या किए जाने को अमानवीय और सामंती कृत्य करार दिया है. पार्टी की उप्र राज्य इकाई ने कहा कि ये घटना साफ कर देती है कि उत्तर प्रदेश में सामंती और जातिवादी मानसिकता का कितना घिनौना और अमानवीय रूप मौजूद है.

योगी सरकार आने के बाद इसका और उभार हुआ है और दलितों पर सवर्ण जातिवादी तत्वों का हमला बढ़ गया है. CPI के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा, "पार्टी ने मांग की है कि आरोपियों के ऊपर धारा 304 को बदलकर धारा 302 के तहत FIR हो. दलित परिवार की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं. दलित परिवार भूमिहीन है, इसलिए उन्हें जमीन का पट्टा दिया जाए और कम से कम 20 लाख रुपये मुआवजा मृतक महिला के परिवार वालों को दिया जाए.’’

ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाई गई

कल कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे खेला जाना है. ऐसे में पुणे पिच प्रकरण से सबक लेते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ने 22 गज की पट्टी के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी को भी वैध पास के बिना अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाए. मैदानकर्मियों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि किसी के भी साथ पिच के बारे में चर्चा नहीं की जाए. BCCI क्यूरेटर तापोश चटर्जी इस अहम मैच के लिये पिच तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT