Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंचायत चुनाव:सेंगर के साथी को BJP का टिकट,पीड़िता ने PM को लिखा खत

पंचायत चुनाव:सेंगर के साथी को BJP का टिकट,पीड़िता ने PM को लिखा खत

Kuldeep Sengar रेप और अपहरण के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
2017 के उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर दोषी करार
i
2017 के उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर दोषी करार
(फोटो: PTI) 

advertisement

BJP ने उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष पद (UP Panchayat Election) के लिये अरुण सिंह को दिया टिकट दिया है. अरुण सिंह के खिलाफ उन्नाव रेप केस मामले की रेप पीड़िता ने रेप से लेकर पिता की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है, साथ ही अरुण कुमार से अपनी जान को खतरा भी बताया है. पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी है.

दरअसल, बीजेपी ने जिस अरुण सिंह को उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए टिकट दिया है उसे उन्नाव रेप कांड आरोपी और पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी बताया जा रहा है.

पीड़िता ने कहा,

“बीजेपी सरकार मेरे साथ है या मेरे दोषी सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के साथ? बीजेपी दोषियों को टिकट दे रही है. मेरे पिता के हत्या में अरुण सिंह नामजद है. मेरी जान के लिए खतरा बना हुआ है. ऐसे लोगों को बीजेपी टिकट दे रही है. मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुजारिश करती हूं कि इन लोगों को बीजेपी टिकट न दे. ये लोग दोषी हैं. गैंगरेप और मेरे पिता की हत्या में भी अरुण सिंह शामिल थे. इन लोगों ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया है. अभी भी सरकार दोषियों का साथ दे रही है. एक तरफ सरकार कहती है कि दोषियों को जेल के अंदर किया जाए, एक तरफ टिकट दे रही है. मैं सबसे निवेदन करती हूं कि अरुण सिंह की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाए. मैं सरकार की हमेशा आभारी रहूंगी.”

जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई दिनों से गर्मा गर्मी चल रही थी. इसी बीच बुधवार को रात में बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नवाबगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और औरास द्वितीय से निर्वाचित अरुण सिंह को प्रत्याशी घोषित किया.

उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से 4 बार बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर को साल 2017 में उन्नाव रेप केस में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाला सेंगर जेल में सजा काट रहा है. सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में दोषी करार दिया गया था. दोषी करार दिए जाने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. रेप सर्वाइवर के पिता की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में भी सेंगर समेत सभी दोषियों को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी.

सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया था टिकट

बता दें कि इससे पहले कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था, लेकिन मीडिया में खबरें आने के बाद बीजेपी ने सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर की उम्मीदवारी रद्द कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT