Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘एनकाउंटर से बचना है तो BJP नेता से मिलो’, ऑडियो हुआ वायरल

‘एनकाउंटर से बचना है तो BJP नेता से मिलो’, ऑडियो हुआ वायरल

करीब 8 मिनट 33 सेकंड के इस ऑडियो ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल
i
पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक होते एनकाउंटर अब सवालों के घेरे में भी आ रहे हैं. दरअसल, झांसी पुलिस और एक कुख्यात बदमाश लेखराज के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें लेखराज को एनकाउंटर से बचने के लिए SHO, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय दुबे और बबीना से बीजेपी एमएलए राजीव सिंह को मैनेज करने की सलाह दे रहा है.

इस वायरल ऑडियो में झांसी के मऊरानीपुर थाने के प्रभारी सुनीत कुमार और लेखराज के बीच जो बातें हो रही हैं वो पुलिस, राजनीति और अपराधियों के बीच के रिश्ते को उजागर करती हैं.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि अभी हाल ही में पुलिस और लेखराज के बीच मुठभेड़ हुई थी लेकिन उस मुठभेड़ में लेखराज भागने में कामयाब रहा था. लेकिन वायरल ऑडियो में सबसे चौंकाने वाली बात जो सामने आई है वो ये कि एनकाउंटर में लेखराज भागा नहीं था, बल्कि पुलिस ने ही उसे भागने का मौका दिया था.

ऑडियो में थाना प्रभारी सुनीत कुमार हिस्ट्रीशीटर लेखराज से कह रहा है लेखराज इसलिए बच गया क्योंकि एनकाउंटर के वक्त पुलिस जानबूझकर हथियार लेकर नहीं, बल्कि खाली हाथ ही गई थी.

थाना प्रभारी सस्पेंड

हालांकि क्विंट इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में झांसी के एसएसपी ने सुनीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है. राज्य के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि ऑडियो वायरल होते ही एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है, अब उसे नौकरी से निकालने पर भी विचार किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समाचार चैनल आजतक पर चले, करीब 8 मिनट 33 सेकंड के इस ऑडियो में सुनीत कुमार कहता सुनाई दे रहा है कि लेखराज तुम पर करीब 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, ऐसे में एनकाउंटर के लिए सबसे फिट केस हैं आप यूपी में, अगला नंबर आपका ही है. राज्य में बीजेपी की सरकार है, अब आपकी मदद कौन करेगा ये आप जानो. आप अपने आप को कैसे बचाते हो ये आप समझो. अब सरकार के हिसाब से सिस्टम को देखते हुए अपना काम कीजिये.

ये भी पढ़ें- उन्नाव केस: उत्तर प्रदेश में गुंडों का एनकाउंटर,विधायक को ‘शेल्टर’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Apr 2018,12:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT