advertisement
उत्तरप्रदेश में कमान संभालते ही नए डीजीपी सुलखान सिंह ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. पहली प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे अपराध करने वाला सत्ताधारी दल से ही क्यों न जुड़ा हो. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीएम योगी की तरफ से भी उन्हें निर्देश मिले हैं.
नए डीजीपी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर किसी को गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं एंटी रोमियो पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि अब पुलिस रोमियो की पहचान करने सादे कपड़ों में घूमेगी. वहीं इस अभियान में किसी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाएगा.
साफ-स्वच्छ छवि के सुलखान सिंह बांदा के रहने वाले हैं. सिंह यूपी कैडर के 1980 के अधिकारी हैं. डीजीरी बनने से पहले वो डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे.सुलखान सिंह आईआईटी रूड़की के एल्यूमिनाई भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)