Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: 24 घंटे में पुलिस ने किए 6 एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

UP: 24 घंटे में पुलिस ने किए 6 एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 एनकाउंटर कर डाले.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पुलिस ने AK-47 किया बरामद. 
i
पुलिस ने AK-47 किया बरामद. 
(फोटो: ANI)

advertisement

यूपी पुलिस एक के बाद एक एनकाउंटर कर रही है. 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 6 एनकाउंटर कर डाले हैं. शनिवार को देर रात नोएडा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया. वहीं गाजियाबाद में दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए.

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को गोली लगी है वहीं अलीगढ़ में मुठभेड़ के बाद 6 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान गाजियाबाद में एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी घायल हो गए हैं.

कौन है एक लाख का इनामी बदमाश?

एक लाख का इनामी बदमाश श्रवण चौधरी दिल्ली और नोएडा के कई मर्डर केस में शामिल था. श्रवन काफी दिनों से फरार था. श्रवण पर दिल्ली और नोएडा में 50-50 हजार रुपये (कुल एक लाख) का इनाम रखा गया था. दोनों ही जगहों पर कई केस रजिस्टर थे. पुलिस ने उसके पास से एके-47, 315 बोर रायफल और स्विफ्ट डिजायर बरामद की है. उसका एनकाउंटर नोएडा फेज 3 के पास हुआ.

नोएडा पुलिस के मुताबिक एडीजी जोन प्रशान्त कुमार, एसएसपी अजय शर्मा और क्राइम ब्रान्च की टीम ने मुठभेड़ के दौराने श्रवण चौधरी को ढेर कर दिया. इस एनकाउंटर में एक इंस्पेक्टर और दो सिपाही घायल हो गए.

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक थाना दनकौर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड शुरू हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चार मोबाइल फोन और चोरी का एक ट्रक बरामद हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद में 2 बदमाश में घायल

गाजियाबाद में दो जगह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही सहित दो बदमाश अलग-अलग मुठभेड़ों में घायल हैं. बताया जा रहा है कि विजय नगर इलाके में पुलिस ने 25000 रुपये का इनामी बदमाश सोनू सुन्दर को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया.

वहीं सिहानीगेट के पास पुलिस ने राहुल नाम के बदमाश को पकड़ लिया है. पुलिस और राहुल के बेच मुठभेड़ में कांस्टेबल सचिन भी घायल हो गए. पुलिस ने एक बाइक, अवैध हथियार और कुछ कारतूस बरामद किये हैं.

मुजफ्फरनगर पुलिस के मुताबिक थाना दादरी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें 25,000 रुपये के इनामी बदमाश जितेन्द्र को गोली लग गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सहारनपुर में मुठभेड़ में इनामी बदमाश की मौत, दरोगा घायल

उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले में मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मार गिराया जबकि बदमाशों की गोली लगने से एक दरोगा घायल हो गया. एस एस पी बबलू कुमार ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक किसान से लूटी गयी एक लाख रुपये नकदी और बाइक बरामद की. एस एस पी ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि थाना सरसावा इलाके में बदमाशों ने मनोहपुर के रहने वाले किसान नवाब को गोली मारकर उनसे एक लाख रुपये नकद और बाइक लूट ली. सूचना मिलते ही तलाश शुरू कर दी गई.

कुमार ने बताया,

बाइक पर आ रहे बदमाशों ने पुलिस और स्वाट टीम को देखकर उन पर गोली चलायी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक बदमाश मारा गया जबकि बदमाशों की गोली लगने से थाना मण्डी में तैनात दरोगा सचिन शर्मा घायल हो गये. मारे गये बदमाश की पहचान सलीम के रूप मे हुई. सलीम पर 25 हजार रुपये का इनाम था. 

हालांकि मुठभेड़ के दौरान सलीम का एक साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 11 महीने में करीब 1350 एनकाउंटर किए हैं. यानी हर महीने सौ से भी ज्यादा एनकाउंटर. इस दौरान 3091 वॉन्टेड अपराधी गिरफ्तार किए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Mar 2018,12:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT