Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपीः एनकाउंटर में ‘ठांय ठांय’ करने वाले दारोगा को मिलेगा इनाम

यूपीः एनकाउंटर में ‘ठांय ठांय’ करने वाले दारोगा को मिलेगा इनाम

संभल के ‘ठांय-ठांय’ करने वाले दारोगा को यूपी पुलिस करेगी सम्मानित

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान बंदूक के बजाय मुंह से ठांय-ठांय करने वाले दारोगा को यूपी पुलिस सम्मानित करेगी. दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक दारोगा मुठभेड़ के दौरान मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकाल रहा था.

इस वीडियो को लेकर यूपी पुलिस की खूब किरकिरी हुई. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के जमकर मजे लिए गए. लेकिन पुलिस विभाग ने अपने इस मुंह से 'ठांय-ठांय' करने वाले दारोगा को सम्मानित करने का फैसला लिया है.

यूपी पुलिस का मानना है कि दारोगा ने विषम हालातों में भी हिम्मत और सूझबूझ से काम लिया. बंदूक जाम हो जाने की स्थिति में भी दारोगा मौके पर डटा रहा. दारोगा ने 'घेरो-घेरो' और 'ठांय-ठांय' की आवाज निकालकर गन्ने के खेत में जा छिपे बदमाशों पर मानसिक दवाब बनाया और सहयोगियों का मनोबल बढ़ाया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संभल पुलिस ने दारोगा मनोज कुमार को सम्मानित किए जाने के लिए डीजीपी को सिफारिश भेजी है.

क्या है पूरा मामला?

बीते 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के संभल में असमौली थाना क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने बैरियर तोड़कर निकलने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बदमाश बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में जा छिपे. पुलिस ने फोर्स बुलाकर खेत की घेराबंदी की और बदमाशों को दबोचने के लिए ऑपरेशन शुरू किया.

इस दौरान ऑपरेशन में शामिल दारोगा मनोज कुमार की पिस्टल फंस गई. जब पिस्टल से फायर नहीं हुआ तो मनोज ने मुंह से ही 'घेरो-घेरो' और 'ठांय-ठांय' की आवाजें निकालना शुरू कर दिया. इस एनकाउंटर का वीडियो शूट किए जाने के दौरान ये मामला भी कैमरे में कैद हो गया. बाद में यही क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दारोगा ने क्या कहा?

दारोगा मनोज यादव का कहना है कि उस दिन जो भी हुआ उसके लिए उन्हें कोई शर्मिंदगी नहीं है. उन्होंने कहा कि पिस्टल जाम हो गई थी और बदमाश गन्ने के खेत में छिपे हुए थे. इसलिए उन पर दवाब बनाने के लिए उन्होंने ऐसा किया. मनोज ने बताया कि वह बदमाशों को एहसास दिलाना चाहते थे कि वह चारों तरफ से घिर गए हैं.

बता दें, इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश रुखसाद को उसके पैर में गोली मारकर दबोच लिया था, हालांकि, दूसरा बदमाश मौका पाकर फरार हो गया था. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम है और उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Oct 2018,03:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT