advertisement
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस सार्वजानिक जगहों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा लगाने जा रही है. अगर महिलाएं स्टॉकिंग या छेड़खानी की शिकार होती हैं तो , ये कैमरे महिलाओं के 'चेहरे के हावभाव' के आधार पर नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देंगे.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 'मिशन शक्ति' प्रोग्राम के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे 'परेशान महिलाओं' की फोटो क्लिक करेंगे और उन्हें कंट्रोल रूम को भेज देंगे. जिसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा पुलिस लखनऊ की मुख्य सड़कों और चौराहों पर पैनिक बटन इंस्टॉल करेगी. पुलिस ने एक बयान में कहा, "परेशानी के समय महिलाओं को सिर्फ पैनिक बटन दबाना होगा."
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक इवेंट में कथित तौर पर कहा:
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने ऐसे 200 हॉटस्पॉट्स की पहचान की है, जहां महिलाओं की आवाजाही सबसे ज्यादा है और 'जहां से सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं.'
सोशल एक्टिविस्ट और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "राज्य सरकार न ही रेप रोकने के लिए कदम उठा रही है और न ही दोषियों को सजा दे रही है लेकिन ये कैमरे लगाकर स्टंट कर रही है."
क्विंट से बात करते हुए राणा ने कहा कि यूपी में महिलाओं को सुरक्षित महसूस नहीं होता है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी की पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर रूपरेखा वर्मा ने भी इस कदम की आलोचना की. उनका कहना है कि ये फैसला अगले चुनाव में वोट लेने की 'चाल' लगती है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फैसले की आलोचना की है. उनका कहना है कि सर्विलांस बड़ा मुद्दा है और ये महिलाओं की प्राइवेसी का उल्लंघन है.
ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वीमेंस एसोसिएशन की सेक्रेटरी कविता कृष्णन ने कहा, "महिलाओं को ट्रैक, स्टॉक करना और उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन बंद कीजिए. हमें झांकने वाले पुलिसवालों से बचाइए."
कुछ लोगों ने ट्विटर पर पूछा कि भारत सर्विलांस पर फोकस क्यों कर रहा है जबकि कम खर्च में पुरुषों को शिक्षित और आरोपियों, स्टॉकर्स और रेपिस्ट्स को सुधारा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)