Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201920 साल पहले बंद हुई राइफल से कैसे बदमाशों को पकड़ेगी यूपी पुलिस?

20 साल पहले बंद हुई राइफल से कैसे बदमाशों को पकड़ेगी यूपी पुलिस?

सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि यूपी पुलिस के पास 20 साल पुराने बेकार हथियार हैं

द क्विंट
भारत
Published:


उत्तर प्रदेश की 48 प्रतिशत पुलिस को मजबूरन बेकार ‘प्वाइंट थ्री नॉट थ्री राइफल’ का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
i
उत्तर प्रदेश की 48 प्रतिशत पुलिस को मजबूरन बेकार ‘प्वाइंट थ्री नॉट थ्री राइफल’ का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
फोटो: creative commons

advertisement

20 साल पहले जिस हथियार को पुराना और बेकार करार दे दिया गया था उसे आज भी उत्तर प्रदेश की आधी पुलिस इस्तेमाल कर रही है. उत्तर प्रदेश की 48 प्रतिशत पुलिस को मजबूरन बेकार 'प्वाइंट थ्री नॉट थ्री राइफल' का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

सीएजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्वाइंट-थ्री नॉट थ्री बोर राइफल को करीब 20 साल पहले फरवरी 1995 में प्रचलन से बाहर घोषित कर दिया गया था. मगर करीब 48% पुलिसकर्मियों को अब भी मजबूरन इसका इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

1995 में ही गृह मंत्रालय ने दिया था आदेश

सीएजी की यह रिपोर्ट हाल में उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की गयी थी. रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने 1995 में ही एक निर्देश जारी कर ‘थ्री नॉट थ्री रायफल’ को इस्तेमाल से बाहर करने का आदेश दे दिया था. साथ ही उसकी जगह किसी नए हाईटेक हथियार को लाना था.

रिपोर्ट में कहा गया है-

उत्तर प्रदेश पुलिस के पास एक लाख 22 हजार राइफल में से 58 हजार 853 प्वाइंट-थ्री नॉट थ्री हैं. जिन्हें 1995 में ही बेकार करार दे दिया गया था.

प्रदेश सरकार ने फरवरी 2017 में यह स्वीकार करते हुए कहा है कि इन रायफल की जगह इंसास रायफल लाई जाएंगी और यह प्रक्रिया अगले पांच साल में पूरी हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT