advertisement
20 साल पहले जिस हथियार को पुराना और बेकार करार दे दिया गया था उसे आज भी उत्तर प्रदेश की आधी पुलिस इस्तेमाल कर रही है. उत्तर प्रदेश की 48 प्रतिशत पुलिस को मजबूरन बेकार 'प्वाइंट थ्री नॉट थ्री राइफल' का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
सीएजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्वाइंट-थ्री नॉट थ्री बोर राइफल को करीब 20 साल पहले फरवरी 1995 में प्रचलन से बाहर घोषित कर दिया गया था. मगर करीब 48% पुलिसकर्मियों को अब भी मजबूरन इसका इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
सीएजी की यह रिपोर्ट हाल में उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की गयी थी. रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने 1995 में ही एक निर्देश जारी कर ‘थ्री नॉट थ्री रायफल’ को इस्तेमाल से बाहर करने का आदेश दे दिया था. साथ ही उसकी जगह किसी नए हाईटेक हथियार को लाना था.
रिपोर्ट में कहा गया है-
प्रदेश सरकार ने फरवरी 2017 में यह स्वीकार करते हुए कहा है कि इन रायफल की जगह इंसास रायफल लाई जाएंगी और यह प्रक्रिया अगले पांच साल में पूरी हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)