advertisement
यूपी पुलिस के कई वीडियो आपने देखे होंगे, जिसमें पुलिसकर्मी कुछ ऐसी हरकतें करते नजर आते हैं जो काफी शर्मनाक या नाटकीय होती हैं. अब यूपी पुलिस का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिसवाले दूध के पैकेट चुराते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में पीसीआर में सवार कुछ पुलिसकर्मियों ने दूध की थैलियों पर ही हाथ साफ कर लिया.
दूध की थैलियों पर हाथ साफ करते पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी ने पकड़ लिया. यानि जिस सीसीटीवी से पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करती है, उसी सीसीटीवी कैमरे ने उनकी चोरी भी पकड़ ली.
ये वीडियो सुबह-सुबह का है. जब दुकानों में दूध सप्लाई होता है. इसी दौरान चोरों का पीछा करने के लिए तैनात पुलिस ने खुद चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. अभी तक नोएडा पुलिस की तरफ से इस वीडियो को लेकर कोई भी सफाई या कार्रवाई की बात नहीं हुई है.
पुलिस की इस कथित चोरी का वीडियो सामने आने के बाद अब नोएडा पुलिस की ओर से मामले की जांच करने की बात कही जा कही है. नोएडा पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- “उक्त संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी गेझा को जांच कर सीसीटीवी में दिखाई दे रहे व्यक्ति के विषय मे जानकारी कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया गया है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)