Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: शाहजहांपुर में ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, 16 लोगों की मौत 

UP: शाहजहांपुर में ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, 16 लोगों की मौत 

सड़क पर चलते दो टेंपो के ऊपर पलटा ट्रक

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सड़क पर चलते दो टेंपो के ऊपर पलटा ट्रक
i
सड़क पर चलते दो टेंपो के ऊपर पलटा ट्रक
(फोटो:Screengrab)

advertisement

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक सवारियों से भरे टेंपो पर टक्कर मारकर पीछे से आ रही पिकअप वैन पर पलट गया. जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ट्रक ने अचानक अपना संतुलन खोया और पीछे से टेंपो पर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टेंपो में सवार लोगों को संभलने तक का मौका तक नहीं मिला. इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप वैन ट्रक के नीचे आ गई. ट्रक के नीचे दबे लोगों को आस-पास मौजूद लोगों ने बाहर निकाला.

ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया. ट्रक की चपेट में आए टेंपो और पिकअप वैन के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ओवर स्पीडिंग की वजह से ये हादसा हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाहजहांपुर के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीतापुर की ओर से पान मसाला लेकर आ रहा ट्रक रोजा थाना क्षेत्र में जमुका तिराहे के पास अचानक अनियंत्रित हो गया. उन्होंने कहा,

“ट्रक ने आगे चल रहे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. उसी वक्त पास से गुजर रही पिकअप वैन भी दुर्घटना की चपेट में आकर पलट गई. दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं.”

हादसे के बाद हाईवे पर लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिनप्पा ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया. दोनों अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल हुए टेंपो चालक अनीस से पूछताछ की गई.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा-

"टेंपो चालक से पूछताछ की गई है. उसकी बातचीत से लग रहा है कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल हुआ था, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और टेंपो में टक्कर मारने के बाद पिकअप पर पलट गया. मरने वालों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों का बेहतर इलाज कराया जाएगा. हर संभव होगी मदद की जाएगी."

इस सड़क हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशासन को निर्देश दिए हैं. योगी ने जिला प्रशासन से घायलों को हर जरूरी स्वास्थ्य सुविधा और जरूरी मुआवजा देने की बात कही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Aug 2019,12:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT