LIVE: उत्तराखंड में 5 बजे तक 68% और यूपी में 65.5% वोटिंग

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए.

अनंत प्रकाश
भारत
Updated:
यूपी के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने के बाद युवा वोटर (फाइल फोटो: PTI)
i
यूपी के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने के बाद युवा वोटर (फाइल फोटो: PTI)
null

advertisement

यूपी: दूसरे चरण में पांच बजे तक 65.5% मतदान

उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 68% मतदान

यूपी: दूसरे चरण में दो बजे तक 54% से ज्यादा मतदान

यूपी: दूसरे चरण में दो बजे तक 45% से ज्यादा मतदान

उत्तराखंड में 1 बजे तक 30.12% मतदान

यूपी चुनाव फेज - 2 में दोपहर 1 बजे तक 42.05% वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 24.14% मतदान

वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने भी डाला वोट

वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने अपनी पत्नी सौभाग्य गंगवार के साथ बरेली में वोट डाला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 बजे तक 10.75% मतदान

उत्तराखंड में सुबह 9 बजे तक 6% मतदान

उत्तराखंड में सुबह 9 बजे 6% मतदान होने का आंकड़ा सामने आया है. उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई है. जानी-मानी हस्तियों में बाबा रामदेव, बीजेपी उत्तराखंड चीफ अजय भट्ट अब तक वोट डाल चुके हैं.

कम भ्रष्ट उम्मीदवार को वोट दें, नोटा का इस्तेमाल बेकार - रामदेव

बाबा रामदेव ने वोट डालने के बाद एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा है कि जरूरी है कि सबसे अच्छे उम्मीदवार को वोट दिया जाए और अगर अच्छे उम्मीदवार नहीं हैं तो सबसे कम खराब उम्मीदवार को वोट दिया जाए, नोटा का इस्तेमाल करने से कोई फायदा नहीं हैं क्योंकि यह उत्पादक नहीं है.

देहरादून में वोट डालने के बाद उत्साहित वोटर

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वोट डालने के बाद मतदान केंद्रों से बाहर आना शुरू कर दिया है. हालांकि, यूपी की कई सीटों पर ईवीएम मशीनें खराब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं.

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने किया मतदान

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने यूपी के शाहजहांपुर जिले में मतदान किया.

यूपी के मुरादाबाद में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की 183 नंबर बूथ पर शुरुआत में तकनीकी गड़बड़ी सामने आने के बाद मतदाताओं को समस्या का सामना करना पड़ा है. हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक ईवीएम मशीन को ठीक कर लिया गया है.

मुरादाबाद जिले में भी वोटिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई दिव्यांग मतदाताओं ने शिकायत दर्ज कराई है.

देखें - यूपी चुनाव: स्‍टूडेंट्स का पैगाम, ‘काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया है. दूसरे चरण के तहत 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह कई मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इस चरण में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले में वोटिंग शुरू होगी.

पढ़ें - यूपी चुनाव: फेज-2 में सीनियर और जूनियर आजम की किस्मत दांव पर

उत्तराखंड में 69 सीटों पर जारी है मतदान

उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने पसंदीदा कैंडीडेट्स को वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पर इकट्ठा होना शुरू हो चुके हैं. कर्ण प्रयाग सीट पर 9 मार्च को मतदान होगा.

देखें - रामलीला हो या चुनाव, पौड़ी के रावण और दशरथ के लिए सब नाटक है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Feb 2017,07:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT