Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार का यू-टर्न, SC की फटकार के बाद रद्द करने का फैसला

कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार का यू-टर्न, SC की फटकार के बाद रद्द करने का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कांवड़ यात्रा को लेकर नोटिस भेजा था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कांवड़ यात्रा पर SC ने लगाई थी फटकार</p></div>
i

कांवड़ यात्रा पर SC ने लगाई थी फटकार

(फोटो: IANS)

advertisement

कोरोना महामारी के बीच यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को मंजूरी दी थी, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जमकर फटकार लगाई. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है. लंबी फजीहत के बाद यूपी सरकार ने तर्क दिया है कि कांवड़ संघों के साथ बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था विचार करने का मौका

कोरोना महामारी के बीच धार्मिक आयोजनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अपनाए हुए है. यूपी सरकार ने जब कांवड़ यात्रा को मंजूरी दी थी तो इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र समेत यूपी सरकार को नोटिस जारी किया था. इसके बाद हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कांवड़ यात्रा को प्रतीकात्मक रखा जाए, क्योंकि भारत के नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन का अधिकार सर्वोपरि है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि धार्मिक भावनाओं से ज्यादा अहम जीवन का अधिकार है.

कोर्ट ने यूपी सरकार को अपने फैसले पर विचार करने के लिए एक और मौका देने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि अगर इस पर विचार नहीं हुआ तो कोर्ट आदेश जारी करने के लिए मजबूर होगा. इसीलिए अब यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर लिए गए फैसले पर यू-टर्न लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड सरकार ने रद्द की यात्रा

उत्तराखंड सरकार ने तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया था. लेकिन तीरथ सिंह के जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया. जिसके बाद कहा गया कि वो अपने ही सीएम के फैसले को पलटकर कांवड़ यात्रा को मंजूरी दे सकते हैं. ऐसा करने के धामी ने संकेत भी दिए, उन्होंने कहा कि, भगवान नहीं चाहेंगे कि कोई मरे. लेकिन तमाम गुणा भाग करने के बाद आखिरकार यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jul 2021,09:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT