Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPSC CSE Result 2022: टॉप 5 में से 4 लड़कियां, तस्वीरों में उनकी सफलता की कहानी

UPSC CSE Result 2022: टॉप 5 में से 4 लड़कियां, तस्वीरों में उनकी सफलता की कहानी

UPSC CSE 2022 Result Toppers List: परीक्षा में टॉप 4 स्थान पर सिर्फ लड़कियों का कब्जा रहा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UPSC Civil Services 2022</p></div>
i

UPSC Civil Services 2022

(फोटो- i stock)

advertisement

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में टॉप 4 स्थान पर सिर्फ लड़कियों का कब्जा रहा. इशिता किशोर ने एग्जाम में टॉप किया है. वहीं एग्जाम में दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरती एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं और पांचवें नंबर पर मयूर हजारिका रहें. फाइनल रिजल्‍ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सलेक्शन हुआ है, जिसमें 180 IAS, 38 IFS, 200 IPS हैं. वहीं कैटेगरी की बात करें तो जनरल कैटेगरी से 345, ओबीसी से 263, एससी से 154 और एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. (फोटो-स्क्रीनशॉर्ट)

इशिता किशोर ने UPSC CSE 2022 एग्जाम में टॉप किया है. इशिता किशोर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी  के SRCC से ग्रेजुएशन की, इसके बाद 2 साल तक अर्न्स्ट एंड यंग के साथ रिस्क एडवाइजर के रूप में काम किया. उन्होंने UPSC की तैयारी के दौरान अपने एक मॉक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक एक्टिव प्लेयर रही हैं. वो अपने स्कूल के समय से ही एक अच्छी ऑलराउंडर कलाकार भी रही हैं.

(फोटो-स्क्रीनशॉर्ट)

दूसरे नंबर पर रहीं गरिमा लोहिया, बिहार के बक्सर की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. साल 2015 में 10वीं और साल 2017 में 12वीं की परीक्षा पास की. कोविड के समय से ही UPSC की तैयारी शुरू की. गरिमा ने कहा- मैंने कोई कोचिंग नहीं ज्वाइन की, मेन्स के टाइम सिर्फ टेस्ट सीरीज ज्वाइन की थी, सेल्फ स्टडी की, और ऑनलाइन मैटेरियल की मदद से तैयारी की.

(फोटो-स्क्रीनशॉर्ट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीसरे रैंक पर रहीं उमा हरती एन ने IIT, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग की है. उन्होंने इस सिविल सेवा परीक्षा में ऑप्शनल पेपर के रूप में मानव विज्ञान (Anthropology) को चूज किया था.

(फोटो-स्क्रीनशॉर्ट)

चौथे स्थान पर रहीं स्मृति मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से बीएससी की है. और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही कानून की पढ़ाई की. उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की है.

(फोटो-स्क्रीनशॉर्ट)

टॉप 4 पोजीशन लड़कियों ने ही अपने नाम की है जबकि असम के तेजपुर के रहने वाले मयूर हजारिका ने पांचवां स्थान हासिल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मयूर हजारिका पेशे से डॉक्टर हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने असम के गुवाहाटी में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की.


(फोटो-स्क्रीनशॉर्ट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT