advertisement
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया है. यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सिविल सर्विस और आईएफएस प्रीलिमिनरी एग्जाम रविवार 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगा. इसके अलावा सिविल सर्विस मेन्स के एग्जाम की तारीख अगले साल 8 जनवरी 2021 रखी गई है. वहीं इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेन्स) का एग्जाम 28 फरवरी 2021 को होगा.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद अब यूपीएससी ने अपना पूरा शेड्यूल कैलेंडर जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि एनडीए और एनए परीक्षा (I) और एनडीए-एनए परीक्षा (II) दोनों के लिए ही एग्जाम 6 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि हर साल सिविस सर्विस एग्जाम के लिए लाखों रजिस्ट्रेशन होते हैं. इस साल भी करीब 10 उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्टर किया था. यूपीएससी आमतौर पर साल की शुरुआत में यानी जनवरी और फरवरी में इसके लिए आवेदन स्वीकार करता है. जिसके बाद प्रीलिमिनरी एग्जामा अप्रैल या फिर मई के महीने में आयोजित होते हैं. वहीं मेन्स जून में आयोजित होते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इन्हें टाल दिया गया था.
यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)