Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुलंदशहर के SDM अभिनव द्विवेदी बने IAS, UPSC Result में हासिल की 137 वीं रैंक

बुलंदशहर के SDM अभिनव द्विवेदी बने IAS, UPSC Result में हासिल की 137 वीं रैंक

UPSC Result :आईएएस बने अभिनव द्विवेदी यूपी पीसीएस परीक्षा 2018 में 12वीं रैंक हासिल की थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bulandshahr DC Abhinav Dwivedi</p></div>
i

Bulandshahr DC Abhinav Dwivedi

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार, 23 मार्च को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है, मथुरा के मूल निवासी और शिकारपुर तहसील के डिप्टी कलेक्टर अभिनव द्विवेदी ने 137वीं रैंक हासिल की है. उनके आईएएस पद पर चयनित होने से बुलंदशहर के अधिकारियों में भी हर्ष का माहौल है और सभी अधिकारी उन्हें बधाई दी है. आईएएस बने द्विवेदी इससे पहले पीसीएस 2018 में 12वीं रैंक हासिल की थी.

अभिनव द्विवेदी वर्तमान में बुलंदशहर जनपद की शिकारपुर तहसील में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं, जो अब आईपीएस बन गए हैं. उन्होंने यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है. बता दें कि शिकारपुर के डिप्टी कलेक्टर अभिनव द्विवेदी ने 2018 में यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की थी, जिसमें उन्होंने 12वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद वह शिकारपुर के डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. अब उनकी यूपीएससी की परीक्षा में 137 वीं रैंक आई है. वहीं 26 साल के अभिनव द्विवेदी ने खुशी जाहिर करते बताया कि-

इंडियन इंफर्मेशन सर्विस और यूपीपीसीएस में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन IAS बनने की जिद थी इसलिए मैंने चौथा बार प्रयास किया.
अभिनव द्विवेदी

बता दें कि 21 साल में अभिनव द्विवेदी ने यूपीपीसीएस और 26 साल की उम्र में आईएएस बन कर एक मिसाल पेश की.

अभिनव द्विवेदी ने कहा कि, सोशल मीडिया से जहां ज्ञान प्राप्त होता है, वहीं इसके साथ काफी समय भी बर्बाद होता है. वहीं द्विवेदी आगे बताते है कि, 'अगर लक्ष्य निर्धारित कर नियमित पढ़ाई की जाए तो कोई भी मंजिल पाना मुश्किल नहीं है.'

वहीं 137वीं रैंक हासिल करने पर बुलंदशहर जनपद के डीएम ने डिप्टी कलेक्टर अभिनव द्वेवदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट देकर बधाई दी और फिर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT