advertisement
यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 में रोल नंबर के आखिरी अंक की चूक ने सारे अरमान धो दिए. एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल UPSC में सोनीपत (हरियाणा) की लड़की उत्तम की 121वी रैंक आई है. कल मुरादाबाद (UP) के उत्तम भारद्वाज ने यह रैंक खुद की बताकर मिठाई बांट दी और मीडिया में इंटरव्यू भी छपवा दिया. आज उत्तम को पता चला कि उसका सलेक्शन नहीं हुआ. अब वह बीमार हैं और कमरे में बंद हैं. इसके बाद उत्तम ने पत्र लिखकर सभी से माफी मांगी है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के रहने वाले उत्तम ने कल मीडिया को बुलाकर बात की थी लेकिन UPSC में 121 रेंक पाने वाले मुरादाबाद के उत्तम ने आज मीडिया से अपनी गलती की माफी मांगी है. उत्तम ने पत्र के माध्यम से बताया कि रोल नम्बर की आखिरी संख्या की गलती से ये सब हुआ. मगर आज यानी 31 मई को मीडिया के माध्यम से ही उनको पता लगा कि सिलेक्शन उनका नहीं, बल्कि सोनीपत की रहने वाली एक लड़की उत्तम है उनका हुआ है. उत्तम ने अपने पत्र में लिखा,
इनपुट- शारिक सिद्दीकी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)