advertisement
अर्बन कंपनी(Urban Company) की महिला कर्मचारी हड़ताल पर बैठी हैं. वर्कर्स का कहना है कि कंपनी द्वारा जारी की गई नई एडवाइजरी से उनकी कमाई और वर्किंग पर बुरा असर पड़ेगा.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार, 20 दिसंबर की सुबह से कंपनी के ब्यूटी विंग की 50 से अधिक महिला पार्टनर्स, कंपनी के ऑफिस, मुख्य एंट्री गेट और गुरुग्राम (Gurugram) में पार्किंग स्थल के बाहर प्रोटेस्ट कर रही हैं.
उन लोगों ने ठंड के मौसम में प्रदर्शन करते हुए रात गुजार दिया. कथित तौर पर कंपनी के द्वारा उनके लिए ट्वायलेट्स की सेवा बंद कर दी गई और उन्हें कंपनी के परिसर में नहीं आने दिया गया.
कर्मचारियों का कहना है कि सोमवार को मैनेजमेंट के द्वारा उनकी बातें नहीं सुनी की गईं, जिसके बाद उन लोगों ने प्रोटेस्ट करने का फैसला लिया.
UrbanClap Technologies द्वारा दायर किए गए मुकदमे में कर्मचारियों को किसी भी प्रदर्शन, धरना, रैली, घेराव, शांति मार्च, नारे लगाने, कार्यालय परिसर में या उसके पास प्रवेश करने या इकट्ठा होने से रोकने के लिए एक परमानेंट आदेश की मांग की गई है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार सालों से फर्म के साथ काम करने वाली सीमा सिंह ने कहा कि कंपनी एक नया सब्सक्रिप्शन मॉडल लागू कर रही है, जिसके तहत हर महीने न्यूनतम गारंटी योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को 3 हजार रूपए प्राइम के लिए और 2 हजार रुपए क्लासिक के लिए भुगतान करना होगा.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य ब्यूटीशियन ने कहा कि इस योजना के लिए हमें अपने मंथली वर्क कैलेंडर की योजना बनाने और न्यूनतम संख्या में नौकरियां लेने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि कंपनी गिग वर्कर्स को प्रॉफिट देने से इनकार करती है और उन्हें फ्रीलांसर के रूप में देखती है.
इस साल जनवरी महीने में भी कंपनी विवादों का हिस्सा बनी थी, जब 100 से अधिक पार्टनर्स ने शोषण का आरोप लगाया था और सेफ्टी के साथ काम करने का माहौल, अच्छी सैलरी और सोशल सिक्योरिटी की मांग की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)