advertisement
जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है. हमले में 17 जवानों के शहीद होने का गम और आतंकियों की कायराना हरकत का गुस्सा सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उरी के सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान को ‘आतंकवादी देश’ करार दिया.
राजनाथ ने एक ट्वीट में कहा, “मैं आतकंवाद और आतंकवादी संगठनों को निरंतर और सक्रिय समर्थन देने के पाकिस्तान के रवैये से बेहद निराश हूं. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और उसे अलग-थलग किया जाना चाहिए.”
यह भी पढ़िए- उरी हमले में 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)