advertisement
ट्रेकिंग के दौरान घायल होने की वजह से करीब तीन हफ्तों तक लद्दाख के झिंगचान इलाके में फंसी रही अमेरिकी महिला को भारतीय वायु सेना ने बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी महिला मारग्रेट एलेन स्टोन ने लद्दाख क्षेत्र में ट्रैकिंग की शुरुआत की थी और छह सितंबर से लेह से 75 किलोमीटर दूर झिंगचान इलाके में फंसी थीं.
अमेरिका एंबेसी ने रक्षा मंत्रालय को जानकारी देकर इंडियन एयरफोर्स से मदद की मांग की और बताया कि स्टोन लेह में फंसी हुई हैं. इस मामले को लेकर जारी बयान में कहा गया है कि स्टोन 6 सिंतबर को लेह से लद्दाख के झिंगचान क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए निकली थीं. उन्होंने किसी की भी मदद नहीं ली थी. ट्रैकिंग के दौरान स्टोन को गहरी चोटें आईं और 20 दिनों तक मेडिकल सहायता नहीं मिलने की वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वायु सेना के जवानों को स्टोन गंभीर हालत में मिलीं.
प्रशासन की मदद से स्टोन का पता लगाया गया और वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से घाटी में उन्हें देखा जा सका. बाद में उन्हें वहां से निकालकर मंगलवार को लेह अस्पताल पहुंचाया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)