advertisement
भारत में हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक पुलवामा हमले पर अब अमेरिका की तरफ से भी रिेक्शन आया है. अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि वो पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी नेशनल सेक्यॉरिटी एडवाइजर (एनएसए) ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल से बातचीत में हमले के बारे में बात की.
अमेरिका के एनएसए जॉन बॉल्टन ने कहा कि हमले का जवाब देने के लिए भारत के साथ खड़े हैं. जानकारी के मुताबिक बॉल्टन ने कहा है कि भारत को सेल्फ डिफेंस का पूरा अधिकार है. उन्होंने इस हमले को लेकर अमेरिका की तरफ से संवेदना प्रकट की और कहा कि अमेरिका इस घड़ी में पूरी तरह से भारत के साथ है. अमेरिकी एनएसए की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि डोभाल से दो बार उनकी बात हुई है.
उन्होंने पाकिस्तान को भी कड़ी नसीहत दी है. अमेरिका ने पाकिस्तान को दू टूक में कहा है कि वो आतंकियों को पालना बंद करे. पाकिस्तान पर हमेशा आतंकियों को पनाह देने के आरोप लगते आए हैं. दुनिया के कई बड़े आतंकी पाकिस्तान से ही ऑपरेट करते हैं. अमेरिका ने कहा है कि इस बारे में पाकिस्तान से बातचीत जारी है.
अमेरिका के विदेश मंत्री ने भी पाकिस्तान को तलाड़ लगाई है. विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्विटर पर लिखा, अमेरिका भारत के सुरक्षाबलों पर हुए इस दिल दहला देने वाले हमले की निंदा करता है. शहीद जवानों और उनके परिवार वालों के लिए मेरी संवेदना है. हम आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए भारत के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सेफ जगह तैयार न करे, जिससे पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)