Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़का अमेरिका, हर हाल में भारत के साथ

पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़का अमेरिका, हर हाल में भारत के साथ

अमेरिका ने दिया भारत का साथ, पाकिस्तान को लगाई फटकार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अमेरिका ने दिया भारत का साथ
i
अमेरिका ने दिया भारत का साथ
(फोटो:PTI)

advertisement

भारत में हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक पुलवामा हमले पर अब अमेरिका की तरफ से भी रिेक्शन आया है. अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि वो पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी नेशनल सेक्यॉरिटी एडवाइजर (एनएसए) ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल से बातचीत में हमले के बारे में बात की.

भारत को सेल्फ डिफेंस का अधिकार है

अमेरिका के एनएसए जॉन बॉल्टन ने कहा कि हमले का जवाब देने के लिए भारत के साथ खड़े हैं. जानकारी के मुताबिक बॉल्टन ने कहा है कि भारत को सेल्फ डिफेंस का पूरा अधिकार है. उन्होंने इस हमले को लेकर अमेरिका की तरफ से संवेदना प्रकट की और कहा कि अमेरिका इस घड़ी में पूरी तरह से भारत के साथ है. अमेरिकी एनएसए की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि डोभाल से दो बार उनकी बात हुई है.

उन्होंने पाकिस्तान को भी कड़ी नसीहत दी है. अमेरिका ने पाकिस्तान को दू टूक में कहा है कि वो आतंकियों को पालना बंद करे. पाकिस्तान पर हमेशा आतंकियों को पनाह देने के आरोप लगते आए हैं. दुनिया के कई बड़े आतंकी पाकिस्तान से ही ऑपरेट करते हैं. अमेरिका ने कहा है कि इस बारे में पाकिस्तान से बातचीत जारी है.

अमेरिका के अलावा कई देश भी भारत पर हुए इस हमले की निंदा कर चुके हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा साथ देने की बात कर चुके हैं. पीएम मोदी ने कल सभी देशों का धन्यवाद दिया था और कहा था कि दुनिया की बड़ी ताकतें आतंकवाद से लड़ने के लिए साथ आएं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्वीट करके भी पाकिस्तान को दी चेतावनी

अमेरिका के विदेश मंत्री ने भी पाकिस्तान को तलाड़ लगाई है. विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्विटर पर लिखा, अमेरिका भारत के सुरक्षाबलों पर हुए इस दिल दहला देने वाले हमले की निंदा करता है. शहीद जवानों और उनके परिवार वालों के लिए मेरी संवेदना है. हम आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए भारत के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सेफ जगह तैयार न करे, जिससे पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Feb 2019,09:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT