Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप के भारत दौरे के लिए कांग्रेस को अब तक नहीं मिला कोई निमंत्रण

ट्रंप के भारत दौरे के लिए कांग्रेस को अब तक नहीं मिला कोई निमंत्रण

कांग्रेस ने कहा कि अमेरिका के साथ कोई भी संबंध अपने दम पर होना चाहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, नहीं मिला कांग्रेस को आमंत्रण
i
डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, नहीं मिला कांग्रेस को आमंत्रण
(फोटो: AP/Ajit Solanki)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ऐसा पहली बार है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे में किसी भी विपक्षी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात नहीं की जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि उन्हें इस दौरे से संबंधित कोई भी आमंत्रण नहीं मिला है.

कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान उनसे मुलाकात को लेकर उसके नेताओं को अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है.

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को राष्ट्रपति के स्वागत समारोह के लिए आमंत्रित किया जा सकता है, लेकिन पार्टी प्रमुख को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है.

महिंदा राजपक्षे से मिले थे राहुल गांधी

कांग्रेस प्रमुख विपक्षी पार्टी है और दौरे पर आए विदेशी गणमान्य व्यक्ति भी कांग्रेस नेताओं से मिलते हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी और मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी.

'अमेरिका से संबंध अपने दम पर होना चाहिए'

कांग्रेस ने कहा कि अमेरिका के साथ कोई भी संबंध अपने दम पर होना चाहिए और इसका भारत के रूस सहित दूसरे देशों के साथ संबंधों पर असर नहीं पड़ना चाहिए. आनंद शर्मा ने कहा,

‘इस यात्रा में तीन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए, जिसमें भारत की संप्रभुता, स्वाभिमान और राष्ट्रीय हित शामिल हैं’

डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेगें. ट्रंप करीब 36 घंटे भारत में रहेंगे. हालांकि इन कार्यक्रमों में राष्ट्रपति भवन में एक आधिकारिक भोज को शामिल किया गया है, जिसमें कुछ विपक्षी नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT