Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दिल्ली में फैली हिंसा और नागरिकता कानून पर ट्रंप ने क्या कहा?

दिल्ली में फैली हिंसा और नागरिकता कानून पर ट्रंप ने क्या कहा?

‘मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना है लेकिन इस पर चर्चा नहीं हुई.’

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है
(फोटो : रॉयटर्स) 

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है. इस बीच नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों से हिंसा की खबरें हैं. अबतक कुल 9 लोगों की मौत की खबर है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक पत्रकार ने इस हिंसा और सीएए पर सवाल पूछा. जवाब में ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है.

हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की.  पीएम मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना लेकिन इसकी चर्चा नहीं की.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन मीडिया के सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस्लामिक आतंकवाद, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कारोबार जैसे तमाम मुद्दों पर बात की. ट्रंप ने विदेशी और भारतीय मीडिया के दिग्गज पत्रकारों के सवाल लिए और उनके जवाब दिए. ट्रंप ने शुरू में कहा कि भारत के साथ रक्षा सौदा हुआ है. साथ ही ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत में पिछले दो दिन यादगार रहे.

आतंकवाद और पाकिस्तान पर ट्रंप की चोट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्लामिक आतंकवाद के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि मुझसे ज्यादा इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ किसी ने काम नहीं किया. हमने ISIS को खत्म किया,बगदादी को खत्म किया. हजारों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. आतंकवाद पर ही बात करते हुए ट्रंप ने पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद पर भी बात की. उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद को पनाह मिलती है, लेकिन अमेरिका के अलावा दूसरे देशों को भी इस बारे में कुछ करना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साझा बयान हुआ था जारी

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने साझा बयान जारी किया. मीडिया के सामने आकर ट्रंप ने एक बड़ी डिफेंस डील के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में इस बड़ी डील से दोस्ती और ज्यादा गहरी हो गई है. वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रेड डील का जिक्र करते हुए कहा कि इसे लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि भारत 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी रक्षा उपकरण खरीदने के लिए तैयार हो गया है. भारत अमेरिका से अपाचे और रोमिया चॉपर खरीदेगा. ये भारत और अमेरिका की संयुक्त रक्षा को मजबूती देंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2020,05:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT