Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्लिंकेन की पीएम मोदी से मुलाकात, क्षेत्रीय चुनौतियों से कोविड पर सहयोग तक चर्चा

ब्लिंकेन की पीएम मोदी से मुलाकात, क्षेत्रीय चुनौतियों से कोविड पर सहयोग तक चर्चा

अमेरिकी विदेश सचिव Antony Blinken ने 28 जुलाई को प्रधानमंत्री Narendra Modi से मुलाकात की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Antony Blinken ने 28 जुलाई को प्रधानमंत्री Narendra Modi से मुलाकात की</p></div>
i

Antony Blinken ने 28 जुलाई को प्रधानमंत्री Narendra Modi से मुलाकात की

(फोटो: Twitter/Narendra Modi)

advertisement

अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की और अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि ब्लिंकेन और मोदी ने क्षेत्रीय चुनौतियों, कोविड प्रतिक्रिया, क्लाइमेट चेंज, साझा मूल्य, लोकतांत्रिक सिद्धांतों, क्षेत्रीय सुरक्षा और QUAD को लेकर भी बातचीत की.

ब्लिंकेन और पीएम मोदी की बैठक विदेश सचिव की भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ लंबी मुलाकात के बाद हुई. जयशंकर और ब्लिंकेन ने अफगानिस्तान से कोविड तक कई मुद्दों पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट और लिखा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की 'भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता' का स्वागत करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि ब्लिंकेन ने पीएम मोदी को जयशंकर और NSA अजित डोभाल के साथ हुई 'उपयोगी बातचीत' पर ब्रीफ किया और 'विभिन्न सेक्टरों में भारत-अमेरिका रणनीतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता' जाहिर की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत के समाज लोकतंत्र, आजादी, स्वाधीनता के मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखते हैं और अमेरिका में भारतीय प्रवासी द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग देते हैं.

बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड, वैश्विक आर्थिक रिकवरी, क्लाइमेट चेंज जैसे संदर्भों में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का आने वाले सालों में और भी ज्यादा वैश्विक महत्त्व होगा."

वहीं, एंटनी ब्लिंकेन ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर अमेरिका और भारत के नजदीक आने की सराहना की और इस नजदीकी को मजबूत सहयोग में बदलने की प्रतिबद्धता का जिक्र किया.

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का भी अभिवादन किया और कोविड, क्लाइमेट चेंज और QUAD पर बाइडेन की पहल की सराहना की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jul 2021,07:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT