advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narenrda Modi) और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आज मुलाकात हुई. इस बैठक में कमला हैरिस और पीएम मोदी के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों के बीच आतंकवाद से लेकर भारत में कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर भी बात हुई
दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और पारस्परिक और वैश्विक हित वाले मुद्दों पर चर्चा की. हैरिस ने भारत को अमेरिका का ‘बेहद अहम भागीदार’ करार दिया. साथ ही नई दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया, जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 टीके का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है.
विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला के हवाले से पीटीआई ने बताया है कि कमला हैरिस ने माना कि पाकिस्तान की जमीन से आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं. कमला हैरिस ने ये जानकारी भी दी कि उन्होंने पाकिस्तान को इस बारे में ताकीद की है.
बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के नागरिकों का हित इस बात में है कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जाए.
अपनी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन में कई प्रमुख अमेरिकी सीईओ से मुलाकात की. उन्होंने सेमीकंडक्टर और वायरलेस प्रौद्योगिकी निमार्ता क्वालकॉम, सॉफ्टवेयर प्रमुख एडोब, अक्षय ऊर्जा फर्म फस्र्ट सोलर, हथियार निर्माता जनरल एटॉमिक्स और निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन के सीईओ के साथ आमने-सामने बैठकें कीं.
पहली बैठक क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन के साथ हुई. पीएमओ ने ट्वीट किया,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)