advertisement
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. छेड़खानी का विरोध करने वाली दो महिलाओं की बदमाशों ने कार से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने मंगलवार को बताया कि चांदपुर रोड निवासी रामवीर और भीमसेन का परिवार सोमवार देर रात शादी समारोह से लौटा था. इसी दौरान एक युवक नशे में उनके मकान के बाहर पेशाब करने लगा. महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने एक युवती के साथ छेड़खानी की.
उन्होंने बताया कि महिलाओं के विरोध पर युवक उन्हें धमकी देता हुआ भाग गया. कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ लौटा और घर के बाहर खड़ी महिलाओं पर कार चढ़ा दी. कोलांची ने बताया कि इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि पीड़ित परिवार के ही दो सदस्य जख्मी हो गए.
उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी नकुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है.
घटना से नाराज परिजन ने पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस से मिले दोनों शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. वे लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)