advertisement
गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सरंक्षक मुलायम सिंह यादव काफी दिनों के बाद एक मंच पर साथ दिखे. समाजवादी पार्टी नेता राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लखनऊ के लोहिया पार्क में पिता-पुत्र साथ आए.
इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि अभी हम लोहिया पार्क में होकर आए हैं, वहां हमने नेताजी से मुलाकात की. अखिलेश ने बताया कि उन्होंने नेताजी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मुलायम सिंह ने कहा कि सारा परिवार एक है और हमेशा ही एक रहेगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सेना ने उनके निजी विश्वविद्यालय को एक लड़ाकू टैंक उपहार के तौर पर दिया है. मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक और कुलाधिपति खान ने कहा कि उन्होंने सेना से उनके विश्वविद्यालय को और आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है ताकि छात्र सेना के इस्तेमाल किये जाने वाले हथियारों के बारे जानकारी हासिल कर सकें.
आजम खान ने कहा, सेना के साथ मेरे संबंध काफी सौहार्दपूर्ण हैं और उनसे और हथियार उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.
राज्य सरकार ने निकाय चुनाव के लिए 16 मेयर व 637 अध्यक्षों की सीटों का आरक्षण गुरुवार की देर रात जारी कर दिया. प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर और गाजियाबाद मेयर की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. लखनऊ मेयर की सीट पिछली बार अनारक्षित थी.
प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने 16 नगर निगम में मेयर, 199 पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों में अध्यक्ष की सीटों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है. स्थानीय निकाय निदेशालय में 20 अक्टूबर तक इस पर आपत्तियां ली जाएंगी. नगर विकास विभाग इसके बाद सीटों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी करेगा. इसके आधार पर निकाय चुनाव होगा.
शहरी क्षेत्रों में निराश्रितों को भटकना नहीं पड़ेगा. उनको भी पक्की छत नसीब होगी और सभी सुविधाएं मिलेंगी. डूडा ने अब सभी नगरपालिका क्षेत्रों में शेल्टर होम बनवाने की योजना तैयार की है. इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है. नगर पालिकाओं ने जमीन चिन्हित कर ली है. उम्मीद है कि जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा. इससे गरीबों को बड़ी राहत मिल जाएगी.
लखनऊ के चिनहट के दयाल रेजीडेंसी में गुरुवार दोपहर दो छात्र गुटों में भिड़ंत हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने फायरिंग और बमबाजी कर दी. दिनदहाड़े वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. करीब दो घंटे तक अफरातफरी मची रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की. वहीं, पीड़ित छात्र की तहरीर पर चार नामजद सहित दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)