Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP चुनाव। फेज-3 में 61.16% वोटिंग, दिग्गजों का भविष्य EVM में बंद

UP चुनाव। फेज-3 में 61.16% वोटिंग, दिग्गजों का भविष्य EVM में बंद

यादव परिवार में आपसी कलह होने की वजह से तीसरे फेज के चिनाव में समाजवादी पार्टी का मुकाबला खुद समाजवादी पार्टी से है.

द क्विंट
भारत
Updated:
फोटो: TheQuint
i
फोटो: TheQuint
null

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. तीसरे चरण में 12 जिले की 69 सीटों पर मतदान हुआ है, जिसके लिए 826 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 106 महिलाएं हैं, साथ ही 231 उम्मीदवार निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. यूपी चुनाव के तीसरे फेज में 61.16 पर्सेंट वोटिंग हुई. तीसरे फेज में कई दिग्गजों का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है.

(फोटो: द क्विंट)

डिंपल यादव ने सैफई में डाला वोट

अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सैफई में अपना वोट डाला. डिंपल ने कहा “हमें प्रगति की ओर बढ़ना चाहिए और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.”

मुलायम सिंह यादव पहुंचे वोट देने

तीसरे चरण के चुनाव में वोट डालने के लिए मुलायम सिंह यादव दिन के 12 बजे सैफई पहुंचे. मुलायम सिंह यादव छोटी बहू अपर्णा यादव के साथ आये थे वोट डालने.

मुलायम सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा "उत्तर प्रदेश में विकास का काम हुआ है, और अखिलेश यादव ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे."

अखिलेश यादव ने भी डाला वोट

अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में वोट डाला है. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि पहले दो चरणों में समाजवादी पार्टी आगे रही है और तीसरे चरण में भी रहेगी. एक बार फिर समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी.

इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ से सपा मजबूत हुई है.उन्होंने कहा कि 'स्वाभाविक है अगर साइकिल में एक हाथ और लग जाए तो तेजी से ही चलेगी.'

उमा भारती ने लखनऊ में डाला अपना वोट

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की उमा भारती अपना वोट डालने लखनऊ के बूथ नंबर 149 पहुंची.

पंकज सिंह का दावा- उत्तरप्रदेश में है बीजेपी लहर

नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने लखनऊ में अपना वोट डाला. इस मौके पर पंकज सिंह ने दावा किया कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी लहर है. बीएसपी और एसपी यहां दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए लड़ रही हैं.

मायावती का दावा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BSP

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपना वोट डालने के बाद बातचीत में दावा किया कि उनकी पार्टी चुनावों में पहले दो चरणों की तरह नंबर एक रहेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी करीब 300 सीटों पर चुनाव जीतेगी.


समाजवादी पार्टी की आज अग्निपरीक्षा

जिन 12 जिलों में चुनाव है उनमें से 4 जिले समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. ये जिले हैं- इटावा,कन्नौज, औरैया और मैनपुर. यादव परिवार में आपसी कलह होने की वजह से इन सीटों पर समाजवादी पार्टी का मुकाबला खुद समाजवादी पार्टी से माना जा रहा है.

लखनऊ कैंट से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव मैदान में हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी के लिए यहां से जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि यहां से पार्टी को अब तक जीत नहीं मिली है. अपर्णा यादव के लिए यहां सब से बड़ी चुनौती कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आई रीता बहुगुणा जोशी हैं. रीता बहुगुणा ने पिछली बार बतौर कांग्रेसी इस सीट से चुनाव जीता था.

जसवंत नगर सीट से मुलायम सिंह के भाई शिवपाल मैदान में हैं. सरोजनी नगर सीट से मुलायम सिंह के सांसद भतीजे धर्मेंद्र यादव के भाई अनुराग यादव चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह बीजेपी की उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी के अंदर भतीजे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच चल रहे झगड़े को देखते हुए कई सीटों पर भितरघात की आशंका है.

इन बड़े नामों की किस्मत दांव पर

समाजवादी पार्टी- शिवपाल यादव, अपर्णा यादव, अनुराग यादव, अरविंद सिंह गोप, वरिष्ठ नेता और सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल भी मैदान में हैं.

बीजेपी- बीजेपी से रीता बहुगुणा जोशी, मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के बेटे गोपाल टंडन भी अपना किस्मत आजमा रहे हैं.

कांग्रेस- कांग्रेस के नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया बाराबंकी से मैदान में हैं

इन 12 जिलों में हैं आज मतदान- फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Feb 2017,08:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT