Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: बहराइच में 20 लोगों से भरी नाव सरयू में पलटी,1 की मौत,15 लापता

UP: बहराइच में 20 लोगों से भरी नाव सरयू में पलटी,1 की मौत,15 लापता

खबर के मुताबिक चार लोगों ने तैरकर खुद को बचा लिया और नदी से बाहर आ गए. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सवार लोग नाव से खेत में काम करने के लिए नदी के पार जा रहे थे
i
सवार लोग नाव से खेत में काम करने के लिए नदी के पार जा रहे थे
(सांकेतिक फोटो: द क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को सरयू नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. नाव में करीब 20 लोग सवार थे. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. चार लोगों ने तैरकर खुद को बचा लिया और नदी से बाहर आ गए, जबकि 15 लोग अब भी लापता हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.

घटना की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर राहत-बचाव के काम में जुट चुका है. फिलहाल गोताखोर लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

मामला बहराइच के मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव की है. बताया जा रहा है कि लौकाही गांव के किसान नदी के उस पार खेती के लिए जाते हैं, जिसके लिए उन्हें नाव से नदी पार करना होता है.

रविवार सुबह भी करीब 20 लोग नाव में बैठकर नदी पार कर रहे थे. उसी दौरान नाव पलट गई. पुलिस को शक है कि नाव पर क्षमता से ज्यादा सवार हुए होंगे, जिस वजह से नाव नदी में पलट गई.

लगातार बारिश की वजह से सरयू नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे दर्दनाक हादसे

बता दें कि साल 2017 में भी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सरयू नदी में एक नाव पलटने से दो बच्चों सहित नौ लोग डूब गए थे. इसमें से छह लोगों की मौत हो गई थी. वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत में 14 सितंबर 2017 को मजदूरों और किसानों से भरी एक नाव यमुना नदी में डूब गई थी. बहराइच के लौकाही गांव की तरह ही बागपत में भी काम की तलाश में एक नाव पर करीब 40-50 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT