Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM योगी पर WhatsApp ग्रुप में अभद्र टिप्पणी, एडमिन गिरफ्तार, पोस्ट करने वाले की तलाश जारी

CM योगी पर WhatsApp ग्रुप में अभद्र टिप्पणी, एडमिन गिरफ्तार, पोस्ट करने वाले की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार इस ग्रुप में 418 लोग हैं. इसमें नगर पालिका के कर्मचारी और स्थानीय निवासी हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: CM योगी के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप में 'आपत्तिजनक भाषा', एडमिन गिरफ्तार</p></div>
i

UP: CM योगी के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप में 'आपत्तिजनक भाषा', एडमिन गिरफ्तार

क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) में एक व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन होना भारी पड़ गया. ग्रुप में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसमें से एक व्यक्ति, ग्रुप के एडमिन की गिरफ्तारी भी हो गई है.

क्या है पूरा मामला?

4 अगस्त को 'नगर पालिका परिषद भदोही' के ग्रुप में मुस्लिम अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिनजक मैसेज पोस्ट शेयर कर दिया. ट्विटर के जरिए एक व्यक्ति ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को शिकायत दे दी. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए, व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. भदोही थाने के SHO अजय कुमार सेठ ने कहा,

"ग्रुप का एडमिन पोस्ट को डिलीट करने और मुस्लिम अंसारी को ग्रुप से निकालने के बजाय चुप रहा. हालांकि, ग्रुप के कई लोगों ने इस पर आपत्ती जताई थी."

पुलिस के अनुसार इस ग्रुप में 418 लोग हैं. इसमें नगर पालिका के कर्मचारी और स्थानीय निवासी हैं. आम लोग इस व्हाट्सएप ग्रुप में अपने इलाके की समस्याएं शेयर करते हैं. इस ग्रुप के एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी की उम्र 35 साल है और वह धागा व्यापारी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई धाराओं में मामला दर्ज, आरोपी नेपाल में

पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 500 (बदनामी), 504, (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर बदनाम करना), 502 (2) (वर्गों के बीच में दुर्भावनापूर्ण इरादे से नफरत या दुश्मनी को बढ़ावा देने वाली बातें कहना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है.

इसके अलावा पुलिस ने आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की भी धाराएं लगाई हैं.

इस मामले में ग्रुप में पोस्ट करने वाला आरोपी मुस्लिम अंसारी नेपाल में है. ये भदोही में ही रहता है और नेपाल में व्यापार चलाता है.

SHO अजय कुमार सेठ ने कहा कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नेपाल में है और बीते 3 महीने से नहीं लौटा है. उसे गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं.

इनपुट- गिरीश पांडेय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT