Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भदोही: महिलाओं को जागरूक करने के लिए ‘सामर्थ्य’ संस्था ने चलाई मासिक धर्म कैंपेन

भदोही: महिलाओं को जागरूक करने के लिए ‘सामर्थ्य’ संस्था ने चलाई मासिक धर्म कैंपेन

भदोही जिलाधिकारी ने अभियान लॉन्च करते वक्त कहा-"मासिक धर्म में सफाई की कमी महिलाओं को बीमार बना सकती है."

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भदोही: महिलाओं को जागरू करने के लिए ‘सामर्थ्य’ संस्था ने चलाई मासिक धर्म कैंपेन</p></div>
i

भदोही: महिलाओं को जागरू करने के लिए ‘सामर्थ्य’ संस्था ने चलाई मासिक धर्म कैंपेन

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिलाधिकारी गौरांग राठी की मौजूदगी में महिलाओं को जागरूक करने के इरादे से सामाजिक संस्था ‘सामर्थ्य’ ने ‘मासिक धर्म शर्म नहीं सफाई जरूरी’ कैंपेन शुरू की है. इससे डीघ ब्लॉक 98 ग्राम पंचायतों की महिलाओं को जागरूक करने का लक्ष्य है.

डीएम ने अभियान लॉन्च करते समय कहा कि मासिक धर्म में सफाई की कमी महिलाओं को बीमार बना सकती है. ऐसे में ये जरूरी है कि महिलाएं शर्म-झिझक तोड़कर आगे आएं और इस विषय में खुद जागरुक हों, साथ ही समाज एवं दूसरी महिलाओं को भी जागरुक करें.

सीतामढ़ी में जिला प्रशासन के सहयोग से सामाजिक संस्था ‘सामर्थ्य’ के इस अभियान का शुभारंभ किया गया. बता दें कि जंगीगंज स्थित जेपी हॉस्पिटल इस अभियान में नॉलेज पार्टनर है.
आज भी ग्रामीण इलाकों में मासिक धर्म का जिक्र शर्म का विषय माना जाता है. कई बार सफाई की कमी बीमारियों की वजह बन जाती है. मासिक धर्म में सफाई का ध्यान रखकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है. स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार के निर्माण की नींव होती है, सशक्त परिवार से ही मजबूत समाज बनता है.
गौरांग राठी, जिलाधिकारी, भदोही

कार्यक्रम में उपस्थित भदोही के मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह ने कहा कि आज भी ग्रामीण इलाकों में सैनिटरी पैड महिलाओं की आवश्यक जरूरतों में नहीं शामिल होता. सामाजिक संस्था 'सामर्थ्य' का अभियान महिलाओं को जागरुक करेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को सस्ते में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.

अभियान के नॉलेज पार्टनर जेपी हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ. जया शुक्ला ने महिलाओं को मासिक धर्म में सफाई की कमी से होने वाली बीमारियों एवं इनसे बचाव के तरीके बताए. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को “मासिक धर्म: शर्म नहीं सफाई जरूरी” का नारा याद रखने की सीख दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘सामर्थ्य’ को मिल रहा अन्य संस्थाओं का भी साथ

जिलाधिकारी ने इस दौरान करीब 500 महिलाओं को फ्री में सैनिटरी पैड भी बांटा. भदोही जिला प्रशासन के सहयोग से ‘सामर्थ्य’ संस्था के अभियान को ‘नाइन फाउंडेशन’ का भी साथ मिल रहा है. कैंपेन का मकसद डीघ ब्लॉक के 98 ग्राम पंचायतों की महिलाओं को मासिक धर्म में बीमारियों से बचाव को लेकर जागरुक करना है. ‘सामर्थ्य’ संस्था की हर पखवाड़े डीघ ब्लॉक के एक ग्राम पंचायत में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है.

अभियान को लांच करने वाली संस्था ‘सामर्थ्य’ का कहना है कि यह अभियान शर्म के खिलाफ एक आंदोलन है. ‘सामर्थ्य’ को 98 ग्राम पंचायतों तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा. एक ही जिले के किसी ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों को लक्ष्य में रखकर जागरुकता अभियान पहली बार शुरू किया गया है.

कार्यक्रम को सीतामढ़ी स्थित ‘नारे पार’ ग्राम पंचायत से लॉन्च करने की भी खास वजह है. जिलाधिकारी गौरांग राठी की अगुवाई में जिला प्रशासन ‘नारे पार’ ग्राम पंचायत को महिला सशक्तीकरण गांव के तौर पर आगे बढ़ा रहा है. ऐसे में सीतामढ़ी से शुरू यह अभियान महिला सशक्तीकरण की दिशा में पूरे जिले में मैसेज देने का काम करेगा.

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. खंड विकास अधिकारी धनराज कोटार्य, जेपी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रत्नेश पाण्डेय, बड़ागांव के समाजसेवी प्रधान रमेश मौर्य, दयावती पुंज मॉडल स्कूल प्रबंधन एवं नारे पार ग्राम प्रधान का कार्यक्रम में काफी अहम योगदान रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Mar 2023,08:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT