advertisement
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गईं हैं. परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. यूपी बोर्ड के अपर सचिव (प्रशासन) शिवलाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है.
नोडल अधिकारी बनाए गए पुलिस ऑफिसर (अपराध) बृजेश मिश्र ने बताया कि नकल रोकने लिए 22 टीमें गठित की गई हैं जो परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगी. जिस भी केंद्र पर नकल कराते पाया जाएगा, वहां के प्रिसिंपल और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
यूपी बोर्ड एग्जाम में हाईस्कूल और इंटर के कुल 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें से हाईस्कूल की परीक्षा में 36,55,691 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 29,81,387 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
हाईस्कूल की परीक्षा 6 से 22 फरवरी तक होगी. इंटर की परीक्षाएं 6 से शुरू होने के बाद 12 मार्च चक चलेंगी. बोर्ड की परीक्षा आयोजित कराने को तीन लाख से ज्यादा कक्ष निरीक्षक, 500 से ज्यादा फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा भी आज से शुरू हो रही है. इस बार परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 7 हजार 986 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा है, इनमें 7 लाख 19 हजार 848 छात्र और 4 लाख 88 हजार 130 छात्राएं शामिल हैं.
आखिरी परीक्षा 16 फरवरी, 2018 को होगी. इस साल बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है. इस साल से बोर्ड परीक्षा में 50 फीसदी सवालों का स्वरूप ऑब्जेक्टिव होगा. मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए भी पैटर्न में बदलाव हुआ है. उनके प्रश्न पत्र में भी 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)