advertisement
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों के लिए इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करने सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. योगी मंगलवार को मंदिरों के शहर अयोध्या से इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करेंगे.
योगी आदित्यनाथ राज्य में होने वाले सभी 16 नगर निगम के चुनाव वाले शहरों में एक-एक जनसभा करेंगे. इसकी शुरुआत अयोध्या से होगी.
सीएम योगी मंगलवार सुबह इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करने अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अयोध्या से इलेक्शन कैंपेने की शुरुआत करने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ‘राम के बगैर भारत में कोई काम नहीं हो सकता, राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं. भारत की पूरी आस्था के केंद्र बिंदु हैं.’
सीएम योगी बुधवार को गोंडा और बहराइच जिलो में भी जनसभा करेंगे. निकाय चुनाव 22 नवंबर से तीन चरणों में होंगे. मार्च में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जबरदस्त सफलता के बाद निकाय चुनावों को योगी आदित्यनाथ सरकार की लोकप्रियता का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीती 9 मई को दो नये नगर निगम... अयोध्या और मथुरा-वृदांवन के गठन को मंजूरी दी थी. इस कदम की मंशा वहां जाने वाले तीर्थयत्रियों को बेहतर सुविधायें मुहैया कराने की है. अयोध्या नगर निगम में फैजाबाद और अयोध्या शामिल हैं. वहीं मथुरा और वृंदावन को मिलाकर एक नगर निगम बनाया गया है.
अब तक अयोध्या नगर पालिका परिषद हुआ करता था लेकिन अब यह नगर निगम बना दिया गया है. इसलिए अयोध्या पहली बार मेयर चुनेगी.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरे की 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी. वहीं वोटों की काउंटिंग 1 दिसंबर को होगी.
पहले चरण में 24 जिलों की 230 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव होंगे, जिनमें 4,095 वार्ड शामिल हैं. पहले चरण के लिए 3,731 पोलिंग सेंटर और 11,683 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां करीब 1.09 करोड़ वोटर अपना वोट करेंगे.
दूसरे चरण में 25 जिलों की 189 नगर निकाय के लिए चुनाव होंगे, जिसमें 3,601 वार्ड शामिल हैं. इसके लिए 13,776 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 1.29 करोड़ वोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
तीसरे चरण में 26 जिलों की 233 नगर निकायों के लिए वोटिंग होगी, जिसमें 4,299 वार्ड शामिल हैं. इसके लिए 10,810 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 94 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)