advertisement
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के करीब गौतमपल्ली में रेलवे में रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया गया है कि रेलवे अधिकारी की बेटी ने ही अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या की है.
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि घटना के दौरान रेलवे अधिकारी की बेटी घर में ही मौजूद थी. जो घटना के बाद ट्रॉमा में है.
रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की बेटी नेशनल लेवल शूटर है. घटना के बाद लड़की ने अपनी नानी को फोनकर एंबुलेंस भेजने को कहा था.
पुलिस के मुताबिक, “लड़की ने नानी को फोनकर कहा कि घर में कुछ हो गया है एंबुलेंस भेज दीजिए. नानी ने एंबुलेंस भेजा. लेकिन इसी बीच नानी ने पुलिस को फोनकर रेलवे अधिकारी के घर पहुंचने को कहा, साथ ही एक फोन घर में मौजूद एक नौकर ने भी किया था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.”
पुलिस की पूछताछ में बेटी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मौके पर डीजीपी एचसी अवस्थी और तमाम बड़े अधिकारी मौजूद हैं. बताया गया है कि रेलवे अधिकारी की बेटी नाबालिग है और वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया,
लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने लड़की के कमरे से राइफल बरामद कर लिया है. प्वाइंट 22 बोर की राइफल से गोली मारी गई है.
पुलिस के आला अधिकारियों ने द क्विंट को बताया कि लड़की ने पूछताछ में कबूल किया है कि वो एक जापानी नॉवल 'Human Disqualification' से प्रेरित थी.
आरडी बाजपेई दिल्ली में रेलवे बोर्ड में बतौर कार्यकारी निदेशक (सूचना और जनसंपर्क) तैनात हैं. फिलहाल वो दिल्ली में थे लेकिन अब लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)