advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने दावा किया है कि उन्हें पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें पहले से तय कार्यक्रम के लिए गोरखपुर जाने से रोका गया है और पुलिस ने रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस ने रोक रखा है.
साथ ही अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर? यह डर हमारी जीत है."
अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी करते हुए कहा,
अमिताभ ठाकुर ने आगे कहा कि जब उन्होंने गोरखपुर जाने के लिए पुलिस को एक पत्र दिया तो पुलिस ने उन्हें बताया कि दिल्ली में एक गैंगरेप पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की थी. उस मामले में एक सांसद पर आरोप लगे हैं. उस पीड़िता ने कई पुलिस अफसरों पर आरोप लगाए हैं और उसमें अमिताभ ठाकुर का भी नाम है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा,
अमिताभ ठाकुर ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये चीजें बताती हैं कि योगी आदित्यनाथ मेरे इस दौरे से डर गए हैं. मुझे हास्यास्पद लग रहा है कि खुद को बड़ा नेता कहने वाले मुख्यमंत्री एक अदने आदमी से डर गए. ये तोकतंत्र की हत्या है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)