advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शेयर मार्केट में करीब 27 लाख रुपए हार चुके एक बेटे ने मां के विरोध से तंग आकर कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी. बेटे पर आरोप है कि उसने मां को तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जनपद हाथरस के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौक घंटाघर का है. 23/ 24 मई की रात में रीता अग्रवाल (50) का शव बेड पर पड़ा मिला था. रीता अग्रवाल के रिश्तेदार प्रदीप गोयल ने पुलिस को सूचना दी थी कि रीता पूरे दिन कहीं दिखाई नहीं दी हैं और उनका घर भी बंद है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ वीडियोग्राफी कराते हुए मकान खुलवाया. कमरे में महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था, उनका बेटा भी लापता था. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल पर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लापता बेटे की तलाश में जुट गई. पुलिस मानकर चल रही थी कि बेटे की बरामदगी के बाद ही मामले से परदा हट जाएगा.
एसपी विकास कुमार वैद्य ने बताया कि हत्या का आरोपी यशु अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय संजय अग्रवाल को हाथरस रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में उसने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने की लत थी, जिसका विरोध उसकी मां करती थी.
एसपी विकास कुमार वैद्य ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि शेयर मार्केट में बड़ी रकम हरने के बाद मां उसे डांटती थी और कलह करती थी. मां की डांट और कलह से क्षुब्ध होकर उसने 23/24 मई की रात्रि को तकिए से मुंह दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी. जिसके बाद घर से ताला लगाकर वह अपनी बाइक हाथरस किला स्टेशन पर खड़ी करके ट्रेन से गाजियाबाद गया.
गाजियाबाद से मेट्रो ट्रेन से कश्मीरी बस स्टैंड गया, वहां से बस से चंडीगढ़ होते हुए अमृतसर पहुंचा, जहां वह दो दिन रुका था. इसके बाद उसकी बहन ने सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज करके उसे वापस आने को कहा.
सोमवार को वह हाथरस में अपनी बहन के यहां जा रहा था, जब हाथरस बस स्टैंड पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी विकास कुमार वैद्य ने बताया कि अपनी मां की हत्या करने के बाद हत्यारोपी बेटे को आत्मग्लानि हुई, जिसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं कर सका. इसके बाद एक बार फिर उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह दोबारा भी असफल रहा.
इनपुट: लकी शर्मा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)