Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी ने किया यूपी इंवेस्टर्स समिट का आगाज, जुटे कारोबारी दिग्गज

PM मोदी ने किया यूपी इंवेस्टर्स समिट का आगाज, जुटे कारोबारी दिग्गज

इंवेस्टर समिट के लिए सज-धज कर तैयार है लखनऊ शहर, देखिए तस्वीरें

विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
पीएम मोदी ने किया यूपी इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ
i
पीएम मोदी ने किया यूपी इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ
(फोटोः PIB)

advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बुधवार से दो दिन की इंवेस्टर्स समिट-2018 का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर इस समिट का उद्घाटन किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस समिट में शिरकत करने के लिए देश के तमाम उद्योगपति लखनऊ पहुंचे हैं.

यूपी इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी यूपी में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा वि उनका ग्रुप 5 साल में यूपी में करीब 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

इस इंवेस्टर्स समिट में कुल 30 सत्रों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री संबोधित करेंगे. इस समिट में जापान, नीदरलैंड और मॉरीशस समेत सात देश कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेंगे.

यूपी इंवेस्टर्स समिट में देश-विदेश से आ रहे उद्योगपतियों के स्वागत में लखनऊ सज धज कर तैयार है. लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक दीवार से लेकर खंभों को अलग-अलग रंग दिए गये है.
(फोटोः विक्रांत दूबे)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समिट में शामिल होने पहुंचे इंवेस्टर्स

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि यूपी इंवेस्टर्स समिट के के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं और अब इंवेस्टर्स भी आने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इंवेस्टर्स समिट अपने में एक ऐतिहासिक समिट है, जिसकी सराहना देश और प्रदेश के ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों ने की है. इस समिट में भाग लेने के लिये उद्योगपति खुद ही आने के लिए उत्सुक हैं.

(फोटोः विक्रांत दूबे)

महाना ने बताया कि प्रदेश के समग्र विकास में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए सहमति देने वाले सात कंट्री पार्टनर भी भाग लेंगे. इनके लिए भी विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि कंट्री पार्टनर के रूप में फिनलैंड, नीदरलैंड, जापान, चेक गणराज्य, थाईलैंड, स्लोवाकिया और मॉरीशस के प्रतिनिधि और उद्योगपति शिरकत करेंगे.

मेहमानों के स्वागत के लिए फतेहपुर से आए कलाकार

मेहमानों के स्वागत के लिए फ़तेहपुर से आए कलाकार  (फोटोः विक्रांत दूबे)

आजमगढ़ का धोबिया नाच रहेगा आकर्षण का केंद्र

आज़मगढ़ का धोबिया नाच रहेगा आकर्षण का केंद्र  (फोटोः विक्रांत दूबे)

उत्तर प्रदेश में निवेशकों को बुलाने और उद्योगपतियों के प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में इंडस्ट्री स्थापित करने के लिये समझौता पत्र भी हस्ताक्षरित किए जायेंगे. राज्य सरकार ने उद्यमियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आकर्षक और व्यवहारिक औद्योगिक विकास नीति जारी की है. इसके साथ ही उद्यम स्थापना पर उद्योगपतियों को आवश्यक छूट और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की प्रभावी पहल की गयी है. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस समिट में कुल 30 सत्र रखे गए हैं.

समिट को देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सुभाष चंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महेंद्रा, पंकज पटेल, शोभना कामिनेनी, रमेश शाह और एन. चंद्रशेखरन भी संबोधित करेंगे.

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ भी अपने विचार रखेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के औद्योगिक विकास और यूपी के समग्र विकास पर अपना संबोधन देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Feb 2018,09:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT