Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP इंवेस्टर्स समिटः अंबानी-अडानी ने किया बड़े निवेश का वादा

UP इंवेस्टर्स समिटः अंबानी-अडानी ने किया बड़े निवेश का वादा

जानिए- किन कारोबारियों ने किया यूपी में बड़े निवेश का वादा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः Altered By Quint)
i
(फोटोः Altered By Quint)
यूपी इंवेस्टर्स समिट में देश के दिग्गज कारोबारी

advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018' का आगाज हो चुका है. राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहे इस समिट में देश के दिग्गज कारोबारी शिरकत कर रहे हैं.

दो दिन तक चलने वाली इस समिट के शुभारंभ के ठीक बाद दिग्गज कारोबारियों ने समारोह को संबोधित किया और यूपी में बड़े निवेश का वादा किया.

यूपी इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों ने किया वादा-

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा उत्तर प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपए इंवेस्ट करेगा Jio
  • अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा- 5 साल में हम यूपी में करीब 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे
  • आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- बिड़ला समूह यूपी में 25000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा- हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे
  • एस्सेल ग्रुप लिमिटेड के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा- हमने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 18,750 करोड़ रुपये का एमओयू किया है
  • टीसीएस लखनऊ में अपनी सर्विसेज जारी रखेगी और लखनऊ में अपनी उपस्थिति को ज्यादा मजबूत करेगी:
  • टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा- टीसीएस लखनऊ में अपनी सर्विसेज जारी रखेगी और लखनऊ में अपनी उपस्थिति को ज्यादा मजबूत करेगी

यूपी का भरोसेमंद साझेदार बनेगा रिलायंस: अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनका समूह उत्तर प्रदेश की सरकार और जनता का 'भरोसेमंद साझेदार' बनेगा. अंबानी ने लखनऊ में आयोजित ‘यूपी इंवेस्टर्स समिट 2018' के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘रिलायंस उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार का भरोसेमंद साझेदार बनेगा.''

मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने, इसलिए हमने Jio फोन शुरू किया, जो भारत का खुद का स्मार्ट फोन है. यह केवल 1500 रूपये में उपलब्ध है और यह राशि भी तीन साल बाद रिफंडेबल (लौटायी जा सकने वाली) है यानी कि फोन मुफ्त है. 
<b>मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज</b>

अंबानी ने उत्तर प्रदेश में अपने समूह की योजनाओं पर चर्चा करते हुए ऐलान किया कि Jio अगले तीन साल के दौरान उत्तर प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

उन्होंने यह ऐलान भी किया कि Jio उत्तर प्रदेश में अगले दो महीने में दो करोड़ फोन तरजीही आधार पर उपलब्ध कराएगा. अंबानी ने कहा कि गंगा नदी हम सबकी माता है और हम सबके लिए पवित्र है. 'नमामि गंगे' मिशन गति पकड़ रहा है. रिलायंस फाउण्डेशन इस मिशन की सफलता के लिए काम करेगा.

यूपी में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा बिड़ला ग्रुप

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने उत्तर प्रदेश में अगले पांच साल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है. बिड़ला ने कहा, ‘‘अगले पांच साल में हम अलग अलग कारोबार में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.''

उन्होंने कहा कि बिड़ला ग्रुप सीमेंट, रसायन और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में राज्य में सक्रियता से कार्य कर रहा है. ग्रुप ने यहां 24 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है और 40 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराया है. बिड़ला ने कहा कि उनकी कंपनी दूरसंचार, रसायन और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में निवेश बढ़ाएगी. उन्होंने बताया कि बिड़ला समूह कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के 400 गांवों में कार्य कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अडाणी ग्रुप करेगा 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश

अडाणी ग्रुप उत्तर प्रदेश में अगले पांच साल के दौरान 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘भारत की कुल आबादी का 17 फीसदी उत्तर प्रदेश में रहता है. भारत के विकास की कहानी उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी से अलग नहीं की जा सकती.'' उन्होंने ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, फूड और एग्रीकल्चर कांप्लेक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क और मेट्रो रेल जैसे क्षेत्रों में निवेश का आश्वासन दिया.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Feb 2018,12:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT