Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कासगंज के एक घर में 3 दिन के अंदर 60 बार आग लगने का दावा, दहशत में गांव के लोग

कासगंज के एक घर में 3 दिन के अंदर 60 बार आग लगने का दावा, दहशत में गांव के लोग

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>एक घर में 60 बार लगी आग</p></div>
i

एक घर में 60 बार लगी आग

प्रतीकात्मक फोटो

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ग्रामीणों की माने तो पिछले तीन दिनों में एक घर में 60 से 70 बार आग लग चुकी है. लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. हर कोई अलग-अलग कयास लगाने में जुटा है. आग लगने के कारणों के पीछे सबकी अपनी-अपनी थ्योरी है.

घर में 60 से ज्यादा बार लगी आग

दरअसल ये मामला कासगंज सदर तहसील क्षेत्र के रायपुर गांव का है. जहां किशोर सोलंकी के घर में पिछले तीन दिनों से दर्जनों बार आग लग चुकी है. लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

आग की घटना से गांव में हड़कंप

लगातार आग लगने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जब मामले की जांच करने लेखपाल पहुंचे तो उनके सामने ही एक अनाज की बोरी में आग लग गई.

आग लगने की घटना से पूरे गांव में दहशत का महौल है. गांव का कोई भी व्यक्ति उस घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.

घर की रखवाली में जुटे ग्रामीण

घर में लगातार आग लगने से ग्रामीण भी परेशान हो गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए गांव के लोगों को बाल्टी और टब में पानी लेकर घर के बाहर बैठना पड़ रहा है. गांव के लोग घर की रखवाली में जुटे हैं क्योंकि किसी भी वक्त घर में रखी सामानों में आग लग जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के जल्द समाधान की मांग की है.

गांव में फायरब्रिग्रेड की टीम तैनात

वहीं मुख्य अग्निशमक अधिकारी आनंद कुमार राजपूत ने बताया है आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल गांव में आग बुझाने के उपकरण पहुंचा दिए गए हैं गांव में एक फायर सर्विस की गाड़ी और टीम भी तैनात की गई है ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.

इनपुट- शुभम कुमार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT