advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ग्रामीणों की माने तो पिछले तीन दिनों में एक घर में 60 से 70 बार आग लग चुकी है. लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. हर कोई अलग-अलग कयास लगाने में जुटा है. आग लगने के कारणों के पीछे सबकी अपनी-अपनी थ्योरी है.
दरअसल ये मामला कासगंज सदर तहसील क्षेत्र के रायपुर गांव का है. जहां किशोर सोलंकी के घर में पिछले तीन दिनों से दर्जनों बार आग लग चुकी है. लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
लगातार आग लगने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जब मामले की जांच करने लेखपाल पहुंचे तो उनके सामने ही एक अनाज की बोरी में आग लग गई.
घर में लगातार आग लगने से ग्रामीण भी परेशान हो गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए गांव के लोगों को बाल्टी और टब में पानी लेकर घर के बाहर बैठना पड़ रहा है. गांव के लोग घर की रखवाली में जुटे हैं क्योंकि किसी भी वक्त घर में रखी सामानों में आग लग जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के जल्द समाधान की मांग की है.
वहीं मुख्य अग्निशमक अधिकारी आनंद कुमार राजपूत ने बताया है आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल गांव में आग बुझाने के उपकरण पहुंचा दिए गए हैं गांव में एक फायर सर्विस की गाड़ी और टीम भी तैनात की गई है ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.
इनपुट- शुभम कुमार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)