Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीने पर रखा मोबाइल फटने से बुजुर्ग की मौत, बरतें ये सावधानियां

सीने पर रखा मोबाइल फटने से बुजुर्ग की मौत, बरतें ये सावधानियां

मोबाइल फोन से हुई घटना ने एक शख्स की जान ले ली.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जहां मोबाइल फोन आज के युग की सबसे बड़ी जरुरत बन गया है. वहीं मोबाइल फोन से हुई घटना ने एक शख्स की जान ले ली.
i
जहां मोबाइल फोन आज के युग की सबसे बड़ी जरुरत बन गया है. वहीं मोबाइल फोन से हुई घटना ने एक शख्स की जान ले ली.
फोटो:iStock

advertisement

मोबाइल फोन आज के दौर की बड़ी जरूरत भले ही बन गया हो, लेकिन इसके इस्‍तेमाल में थोड़ी-सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है. यूपी के सोनभद्र में मोबाइल फोन की वजह से एक शख्स की जान चली गई.

दरअसल, इलाके के राजपुर गांव में 70 साल के रामजतन पटेल रविवार सुबह मोबाइल फोन अपने सीने पर रख कर सो रहे थे. तभी अलार्म बजने पर तेज धमाका हुआ और उनकी मौत हो गई.

सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल फोन में धमाका होने का कारण बैटरी का फटना बताया जा रहा है. परिवार वालों के मुताबिक, रामजतन ने सुबह जल्दी उठने के लिए फोन में अलार्म लगाया था, जिसके बजते ही तेज धमाका हुआ.

धमाका इतना तेज था कि रामजतन के सीने में छेद हो गया. परिवार वालों की मानें, तो मोबाइल काफी पुराना था. घटना के बाद फोन के कई टुकड़े आसपास बिखरे पड़े थे.

मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान अक्सर हम देखते-पढ़ते हैं. यहां तक कि कई बार डॉक्टर भी कुछ बीमारियों के पीछे की वजह मोबाइल का ज्‍यादा इस्‍तेमाल बताते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें, जिनसे आप खुद को मुबाइल से होने वाले नुकसानों से बचा सकते हैं.

क्यों फटती है मोबाइल की बैटरी

मोबाइल की बैटरी फटने के कई कारण होते हैं. अक्सर ज्यादा चार्ज करने से मोबाइल की बैटरी फटने का खतरा रहता है. ज्यादा चार्ज करने से फोन के मदर बोर्ड पर असर पड़ता है और फोन गर्म हो जाता है.

दूसरी ओर ठंडे वातावरण में भी तापमान का असर बैटरी पर पड़ता है और इसके फटने का डर रहता है.

मोबाइल की बैटरी फटने के कई कारण होते हैंफोटो:iStock
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोबाइल फोन इस्‍तेमाल करने में रखें किन बातों का ध्‍यान...

जरूरत से ज्यादा चार्ज न करें

जरूरत से ज्यादा फोन को कभी चार्ज न करें. लिथियम इयॉन का इस्तेमाल ज्यादातर स्मार्टफोन में किया जाता है. ज्यादा हीट होने से ये फटने सकता है.

आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा कि मोबाइल फोन पर ज्यादा देर तक सूरज की किरणें न पड़ें. चार्जिंग के दौरान ग्राफिकल गेम अवॉइड करें, क्योंकि ग्राफिकल गेम फोन में हीट बढ़ाते हैं.

जरूरत से ज्यादा फोन को कभी चार्ज न करें.फोटो:iStock

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें. डॉक्टर अक्सर बताते हैं कि फोन से रेडिएशन निकलती हैं, जो बेहद नुकसानदेह होती हैं. चार्जिंग के दौरान फोन के इस्तेमाल से बैटरी पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण बैटरी फटने का डर रहता है.

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करेंफोटो:iStock

रातभर चार्ज पर न लगा रहने दें

जरूरत से ज्यादा चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम होती है और जल्दी खराब होने की आशंका बढ़ जाती हैफोटो:iStock

कई बार लोग फोन को रात भर चार्ज करते हैं. पर जरूरत से ज्यादा चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम होती है और जल्दी खराब होने की आशंका बढ़ जाती है. मोबाइल फोन को ज्यादा समय तक अपने शरीर के आसपास न रखें. कोशिश करें कि कीपैड आप की बॉडी की तरफ हो, ताकि रेडिएशन बॉडी में न समाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 May 2019,09:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT