Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: मेरठ में होलिका दहन के ठीक पहले दो गुटों में झड़प, पथराव- हिरासत में 3 आरोपी

UP: मेरठ में होलिका दहन के ठीक पहले दो गुटों में झड़प, पथराव- हिरासत में 3 आरोपी

घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: मेरठ में होलिका दहन के ठीक पहले दो गुटों में झड़प, पथराव- 3 आरोपी हिरासत में</p></div>
i

UP: मेरठ में होलिका दहन के ठीक पहले दो गुटों में झड़प, पथराव- 3 आरोपी हिरासत में

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में 5 मार्च की शाम होलिका दहन के लिए चंदा कर रहे युवकों पर जानलेवा हमला किया गया. मामला शहर की मिश्रित आबादी हरिनगर पूर्वा इलाहीबख्श का है. आरोप है कि चंदा कर रहे युवकों पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं. विरोध और विवाद के बाद लाठियों से तीन युवकों को बुरी तरह पीटा गया और उसके बाद पथराव हुआ.

आरोप है कि पथराव की घटना के दौरान पुलिसवाले घटना को कंट्रोल करने के बजाय, मोबइल फोन में वीडियो बनाते नजर आए.

क्या है पूरा मामला?

ब्रह्मपुरी थाने के ठीक पीछे मुहल्ले में हिंदू परिवारों की संख्या करीब डेढ़ दर्जन है. यहीं एक गली में सड़क पर होलिका पूजन के लिए लकड़ियों का इंतजाम चंदे से किया जाता है. एक हिंदू परिवार से चंदा मांग रहे कुछ लड़कों पर इलाके के पार्षद शहजाद मेवाती के बेटे सुहैल ने आपत्तिजनक कमेंट किया.

युवकों ने इस टिप्पणी का विरोध किया तो 3 लड़कों की बुरी तरह लाठी-डंडों से पिटाई की गयी. मामला बढ़ा और एक तरफ से पथराव शुरू हो गया. बोतलें भी फैंकी गईं. आधे घंटे बाद पूरी गली ईटों से पटी पड़ी थी. गली में खड़ा एक टैंपों भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त्र हुआ है.

घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और डीएम, एसएसपी ने भी देर रात मौके का मुआयना किया. एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि

किसी बात को लेकर हुआ विवाद फिलहाल नियंत्रण में है. घायलों को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आधी रात के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक नोट जारी करते हुए बताया कि घटना के पीछे होली का कोई विवाद नही है. 3 लोगो को हिरासत में लिया गया है.

पिटाई और पथराव का शिकार हुए लोगों का नाम अमित गुप्ता, अंकित और मुल्लू है. मुल्लू ने एक वीडियो में बताया कि वह चंदा कर रहे थे तभी उनको निशाना बनाया गया. उन्हें लाठी, डंडों से बुरी तरह पीटा है. मुल्लू के सिर और पीठ पर चोटें आयी है.

इससे पहले मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नेता निमिष और बीजेपी नेता दीपक शर्मा भी पहुंचे थे. दीपक शर्मा पुलिस के सामने इलाके के युवक से बात करते नजर आए, जिसमें मामले की जानकारी दे रहे युवक ने होली के चंदे को लेकर शुरू हुए विवाद के बारे में बताया है. इस वीडियो में होलिका के कथित अपमान का भी जिक्र है.

वारदात में पार्षद और कांग्रेस पार्टी नेता शहजाद नामजद किए गए हैं. उनका बेटा और इलाके का कपड़ा कारोबारी सैफुद्दीन मेवाती के साथ अन्य कई और लोग भी नामजद किए गए हैं. सैफुद्दीन मेवाती साम्प्रदायिक जुलूस को लेकर सुर्खियों में रहे एसपी नेता बदर अली की आर्थिक रीढ़ माना जाता है. ब्रह्मपुरी थाने में यह मुकदमा घायल अमित गुप्ता ने दर्ज कराया है. घटना के 12 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी सुहैल और उसके साथी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है. मेरठ के एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT