Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP कुशीनगर- कथित हत्यारोपी को पुलिस मौजूदगी में मौत के घाट उतारा

UP कुशीनगर- कथित हत्यारोपी को पुलिस मौजूदगी में मौत के घाट उतारा

कथित हत्यारोपी के निढाल हो जाने के बाद भी भीड़ ने मारना बंद नहीं किया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कथित हत्यारोपी के निढाल हो जाने के बाद भी भीड़ ने मारना बंद नहीं किया
i
कथित हत्यारोपी के निढाल हो जाने के बाद भी भीड़ ने मारना बंद नहीं किया
(फोटो: Twitter/Video Screengrab) 

advertisement

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल टीचर की कथित गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ ने इस घटना को अंजाम पुलिसवालों की मौजूदगी में दिया. घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें भीड़ को जमीन पर गिरे एक शख्स को लाठियों से पीटते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में कई पुलिसवाले दंगा रोकने के उपकरणों के साथ देखे जा सकते हैं. उनमें से कुछ ने भीड़ का हमला रोकने की कोशिश की, लेकिन कथित हत्यारोपी के निढाल हो जाने के बाद भी भीड़ ने मारना बंद नहीं किया.

वीडियो में शख्स का सिर फटा हुआ दिखाई पड़ता है और उसके आसपास की जमीन पर खून बिखरा हुआ दिखता है.

क्या है पूरी घटना?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शख्स गोरखपुर का था और वो गांव में सुधीर कुमार सिंह नाम के एक टीचर को ढूंढ रहा था. शख्स स्कूटी पर सवार होकर गांव में घूम रहा था और खुद को सिंह के भाई का दोस्त बता रहा था.

पुलिस का कहना है कि उसने सिंह का इंतजार करते हुए चाय पी. जैसे ही उसने सुधीर कुमार सिंह को देखा, शख्स ने पिस्तौल निकालकर टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी.  

हत्या करने के बाद शख्स ने भागने की कोशिश की लेकिन घर के बाहर भीड़ जमा होते देख वो छत पर चढ़ गया. शख्स ने पिस्तौल लहराई और गांव वालों को दूर रखने के लिए फायर भी किया. एक पुलिस अफसर के मुताबिक, एक टीम ने उसका छत पर पीछा किया लेकिन वो भाग निकला और भीड़ ने उसे दबोच लिया और उस पर टूट पड़ी. किसी ने पुलिस को खबर करके मौके पर बुलाया.

कुशीनगर जिले के पुलिस प्रमुख विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शख्स से सरेंडर करने को कहा था. मिश्रा ने कहा, "दोनों ओर से फायर किए गए और फिर शख्स ने छत से उतरकर खुद को एक कमरे में बंद करने की कोशिश की. एक भीड़ उस पर टूट पड़ी और इससे पहले कि पुलिस छत से नीचे आती, उसे इतना मारा गया कि उसकी मौत हो गई."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2020,08:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT