Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP:BJP MLA की बेटी का आरोप,पिता को किया अगवा,पुलिस बोली-परिवार के साथ हैं विनय

UP:BJP MLA की बेटी का आरोप,पिता को किया अगवा,पुलिस बोली-परिवार के साथ हैं विनय

औरेया जिले के एसपी ने बताया कि विधायक जी ने हमसे वीडियो कॉल पर बात की

विवेक मिश्रा
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक की बेटी के द्वारा पिता के अपहरण की बात निकली फेक</p></div>
i

उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक की बेटी के द्वारा पिता के अपहरण की बात निकली फेक

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया जिले की बिधूना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक विनय शाक्य संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि उनकी मां और भाई के द्वारा उन्हें जबरदस्ती कहीं और ले जाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो विधायक की बेटी के द्वारा वायरल किया गया था.

इस तरह के कथित अपहरण के वायरल वीडियो पर खुद विधायक, उनकी मां और छोटे भाई की पत्नी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी ने सफाई दी है.

'मैंने खुद विधायक जी से  बात किया'

उनके परिवार के द्वारा बताया गया कि सभी लोग इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति कॉलोनी में विधायक के साथ रहते है और अभी सुरक्षित हैं.

औरेया जिले के एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को एक वायरल वीडियो मिला, जिसमें औरेया स्थित बिधूना विधानसभा के विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि विधायक को उनकी मां और भाई के द्वारा जबरदस्ती लखनऊ ले जाया जा रहा है.

मैंने खुद विधायक जी से वीडियो कॉल पर बात किया, जिसमें पाया गया कि वो अपने परिवार के साथ इटावा स्थित कॉलोनी में मौजूद हैं. साथ में उनके सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. इस समय हमारे डिप्टी एसपी लेवल के क्षेत्राधिकारी खुद विधायक जी के साथ उनके इटावा स्थित आवास पर मौजूद हैं और उन्होंने बताया है कि विधायक जी सकुशल अपने घर हैं.
अभिषेक वर्मा, एसपी, औरेया

उन्होंने कहा कि इस तरह का वायरल वीडियो पूरी तरह से निराधार है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

2018 से बीमार चल रहे थे विधायक

परिवार के मुताबिक साल 2018 में पड़े ब्रेन स्ट्रोक के वजह से विधायक विनय शाक्य बोल पाने की सही स्थिति में नहीं है लेकिन इशारों ही इशारों में वह जो बातें कहते हैं उससे यह बात स्पष्ट होता है कि वह अपनी बेटी रिया की ओर से वायरल किए गए वीडियो को लेकर बेहद नाराज दिखाई दे रहे हैं.

विधायक की मां श्रीमती द्रोपती देवी का कहना है कि सारे आरोप गलत हैं, उनकी नातिन रिया का कोई इस्तेमाल कर रहा है और वो बहकावे में आकर के इस तरह का बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे का ना तो अपहरण किया गया है और ना ही उनको बंधक बना कर के रखा गया है.

इसके अलावा विधायक के छोटे भाई देवेश शाक्य की पत्नी सपना ने कहा कि विधायक जी अपने परिवार के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उनको किसी तरह का कोई भी खतरा नहीं है. उनका कोई अपहरण भी नहीं किया गया है और ना ही उनको बंधक बना करके रखा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'कहीं न कहीं ये विपक्षी दलों की साजिश'

बीजेपी विधायक विनय शाक्य के भाई ने कहा कि जो आरोप हमारी भतीजी ने लगाए हैं वो निराधार हैं. मेरे भाई साहब जब से अस्वस्थ हुए हैं, लगभग चार सालों से माता जी की देख-रेख में हैं, मैं भी उनकी देखभाल में रहता हूं.

कहीं न कहीं राजनीति के चलते ऐसी बातें हो रही हैं. पिछले तीन सालों में कोई बात नहीं हुई, तो अचानक ऐसा क्यो हो गया कि न तो उन्होंने हमसे फोन करके पूछा और न ही किसी से जानकारी ली और सीधे बाइट दे दी गई, ये सब राजनीति के चलते हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से मुझे बहुत भय हुआ है और मेरी जान-माल को खतरा है. मैं विधायक जी के लिए भी बहुत सहमा हुआ हूं, कल से तो बहुत ही ज्यादा सहमा हुआ हूं कि ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि हमारी सुरक्षा बढ़ाई जाए. कहीं न कहीं ये सब कुछ विपक्षियों द्वारा ही इस पूरी साजिश का प्लान करके रखा गया है.

बेटी को कौन बरगला सकता है...इस सवाल पर उन्होंने कहा कि

काफी लोग हैं, कहीं न कहीं बहुत बड़े ओहदे पर बैठे हुए लोग हैं क्योंकि कल जब से स्वामी जी वाला मामला हुआ है तब से मेरे ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. स्वामी जी हमारे पारिवारिक संबंधी हैं, मैं उनसे मिलने भी जा सकता हूं. मैं अपना पूरा राजनीतिक दिशानिर्देश उन्हीं से लेता हूं.

बीजेपी पार्टी से स्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है.

विधायक जी जहां चलने के लिए कहते हैं वहां उनको करके जाता हूं इसलिए उनकी बेटी की तरफ से जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरीके से फेक और निराधार है.
जोगिंदर सिंह, विधायक के गनर

कहीं न कहीं राजनीति के चलते ऐसी बातें हो रही हैं. पिछले तीन सालों में कोई बात नहीं हुई, तो अचानक ऐसा क्यो हो गया कि न तो उन्होंने हमसे फोन करके पूछा और न ही किसी से जानकारी ली और सीधे बाइट दे दी गई, ये सब राजनीति के चलते हुआ है.उन्होंने आगे कहा कि विधायक जी के साथ किसी ने कोई अपराध नहीं किया है और ना ही उनको बंधक बनाया गया है विधायक जी अपनी मर्जी से अपने भाई और अपनी मां के पास रहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jan 2022,01:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT