Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: आज से PM का वाराणसी दौरा, योगी-केशव का लोकसभा से इस्तीफा

Qलखनऊ: आज से PM का वाराणसी दौरा, योगी-केशव का लोकसभा से इस्तीफा

सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

द क्विंट
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: Twitter/@PIB_India)

advertisement

दरवाजे खुल गए हैं, समाजवादी अब गले मिलने के लिए तैयार: अखिलेश

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि पार्टी के दरवाजे खुल गए हैं. समाजवादी लोग गले मिलने और एक-दूसरे से जुड़ने के लिए अब तैयार हैं. अखिलेश ने गुरुवार को सपा मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज को उनके समर्थकों संग सपा में शामिल किया. सरोज और उनके समर्थकों की बड़ी संख्या से अखिलेश खुश दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर आज चुनाव हो जाए तो यूपी का नजारा कुछ और होगा.

पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश नवरात्र के संदर्भ में कहा, "मां के आशीर्वाद से शुरुआत हो गई है. जब शुरुआत ऐसी हुई है, तो वर्ष 2019 और वर्ष 2022 में क्या होगा." वहीं सपा के संरक्षक और लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को अहम फैसला लेते हुए अपने भाई और सपा नेता रामगोपाल यादव को ट्रस्ट के सचिव पद से हटाकर शिवपाल यादव को सचिव बना दिया.

(IANS से)

मोदी का दो दिन का वाराणसी दौरा, महामना एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर 22 और 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई प्रोजेक्टस को लॉन्च करेंगे. मोदी वाराणसी-वडोदरा महामना एक्सप्रेस को दोपहर 3.30 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह तीसरी महामना एक्सप्रेस होगी.

अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल गुजरात में वडोदरा स्टेशन पर और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सूरत रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे. अपनी पहली यात्रा में यह रेलगाड़ी वडोदरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी और वडोदरा से शुक्रवार को प्रस्थान करके शनिवार को वाराणसी पहुंचेगी.

दो अन्य महामना एक्सप्रेस भोपाल-खजुराहो और वाराणसी-दिल्ली रूट पर पहले से ही चल रहीं हैं.

(इनपुट IANS से)

इलाहाबाद: बम के हमले में घायल हुए महाकवि निराला के पौत्र की मौत

इलाहाबाद के दारागंज इलाके में फायरिंग और बमबाजी से जख्मी महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के पौत्र अखिलेश त्रिपाठी की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव घर पर ले जाया गया. इसके बाद दारागंज घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

दरअसल निराला के पौत्र अखिलेश त्रिपाठी बुधवार सुबह दारागंज सब्जी मंडी गए थे. उसी वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने बालू ठेकेदार गगन निषाद को गोली मारी और वहां ताबड़तोड़ बमबाजी कर मौके से फरार हो गए. बमबाजी में निराला के पौत्र अखिलेश त्रिपाठी और दो महिलाओं को चोटें आईं थी. गोली लगने से ठेकेदार घायल हो गया.

वारदात की जानकारी की मिलते ही दारागंज सीओ मौके पर पहुंचे और घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है.

(स्रोत: दैनिक जागरण)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी और उपमुख्यमंत्री केशव ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा की सदस्यता से नवरात्रि के पहले दिन इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी.

योगी गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद थे, जबकि केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद की फूलपुर सीट से सांसद थे. 18 सितंबर को दोनों ने विधान परिषद सदस्य की शपथ ली थी .

योगी के मुख्यमंत्री और केशव मौर्य के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद से ही तय हो गया था कि दोनों को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा.

(इनपुट IANS से)

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे और रणजी ट्राफी के लिए जारी की लिस्ट

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्राफी और रणजी ट्राफी मैचों के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. यूपी की तरफ से विजय हजारे ट्राफी में 23 खिलाड़ी और रणजी ट्राफी में 24 खिलाड़ी जाएंगे. नामों के चयन से पहले रणजी ट्रॉफी के लिए ट्रायल कानपुर में ही हुआ था.

ये रही लिस्ट...

विजय हजारे ट्राफी के खिलाड़ियों की लिस्ट

सुरेश रैना, अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, एकलव्य द्विवेदी, इम्तियाज अहमद, सौरभ कुमार, रिंकू सिंह, शिवम चौधरी, जीशान अंसारी, अभिषेक गोस्वामी, शानू सैनी, सरुल कुमार, प्रशांत गुप्ता, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, संदीप तोमर, शुभम अग्रवाल, मोहम्मद जावेद, अमित मिश्रा, गुनीत सिंह, नावेद अहमद, शुभम चौबे, करनवीर कौशल.

रणजी के खिलाड़ियों की लिस्ट

सुरेश रैना, अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, उमंग शर्मा, एकलव्य द्विवेदी, इम्तियाज अहमद, सौरभ कुमार, रिंकू सिंह, शिवम चौधरी, मो. सैफ, दीपेन्द्र पाण्डेय, अल्मास शौकत, उपेन्द्र यादव, जीशान अंसारी, धर्व प्रताप सिंह, इशारार आजिम, हिमांशू असनोरा, कार्तिक त्यागी, माधव कौशिक, हर्ष वर्धन, अभिषेक गोस्वामी, शानू सैनी, सरुल कनवार, विनीत पनवार.

(स्रोत: दैनिक जागरण)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2017,06:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT