advertisement
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रविवार को बदमाशों के साथ मुठभेड़ में पुलिस का एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया. मुठभेड़ में घायल होने के बाद कॉन्स्टेबल हर्ष चौधरी को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद चौधरी हाथरस जिले के रहने वाले थे. साल 2016 में पुलिस में भर्ती हुए थे.
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस की शातिर बदमाश शिव अवतार उर्फ शिविया के साथ बछरायूं इलाके के इंद्रपुर गांव में मुठभेड़ हुई. पुलिस के साथ इस मुठभेड़ में बदमाश शिविया ढेर हो गया है. इस पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुठभेड़ में पुलिस कॉन्स्टेबल हर्ष चैधरी की मृत्यु पर दुख जताया है. उन्होंने शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों के प्रति भी संवेदना जताई. मुख्यमंत्री ने शहीद कॉन्स्टेबल की पत्नी को 40 लाख रुपए और उनके माता पिता को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही शहीद चौधरी की पत्नी को पेंशन और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)