advertisement
ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए प्रेरित करना हो, या फिर अपराधियों को चेताना, इस सबके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीक का बखूबी इस्तेमाल कर रही है. यूपी पुलिस सोशल मीडिया के जरिए सूबे की जनता की समस्याएं तो सुनती ही है साथ ही साथ समय-समय पर अपराधों को रोकने के लिए चुटीले अंदाज में चेतावनी भी देती रहती है.
यूपी पुलिस ने ताजा चेतावनी सूबे के मजनुओं को दी है. यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रविवार को एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में सोनम कपूर और धनुष की फिल्म ‘रांझणा’ का एक सीन दिखाया गया है. इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘किसी लड़की का पीछा करना फिल्म में अच्छा लग सकता है, लेकिन असल जीवन में यह अपराध है.’
बता दें कि यूपी पुलिस ने ‘रांझणा’ फिल्म के इस सीन को चुटीले अंदाज में चेतावनी देने के लिए इस्तेमाल किया है. दरअसल, ‘रांझणा’ फिल्म में धनुष और सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म की कहानी में धनुष ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है, जो फिल्म की हिरोइन सोनम कपूर को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. वह लड़की का पीछा करता है, लड़की के लिए अपने हाथ की नस तक काट लेता है.
बहरहाल, यूपी पुलिस का चेतावनी देने का ये अंदाज वाकई मजेदार है. इससे पहले भी यूपी पुलिस ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को भी इसी तरह चुटीले अंदाज में चेतावनी दे चुकी है.
ये भी पढ़ें-
रोमियो रो रहा है! शेक्सपियर के नोवेल से यूपी पुलिस के ‘ड्रामा’ तक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)