Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक होगा ट्रैक रिकॉर्ड

UP: 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक होगा ट्रैक रिकॉर्ड

Uttar Pradesh: 30 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की लिस्ट हेडक्वार्टर भेजी जाएगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक होगा ट्रैक रिकॉर्ड</p></div>
i

UP: 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक होगा ट्रैक रिकॉर्ड

(फोटो- Altered by Quint Hindi)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार ने पुलिसकर्मियों की रिटायरमेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक, ऐसे पुलिसकर्मी जो 50 साल की उम्र पार कर चुके हैं, उनकी अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी. सरकार की तरफ से शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया गया.

किस आधार पर होगी रिटायरमेंट

जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस के द्वारा इस तरह के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करके उन्हें अनिवार्य रिटायरमेंट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 30 मार्च 2023 तक 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकार्ड को देखकर रिटायरमेंट दी जाएगी.

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/एडीजी जोन/सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभागों को आदेश भेजा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस आदेश में कहा गया है कि 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद 30 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की लिस्ट हेडक्वार्टर भेजी जाएगी.

बता दें कि यूपी-पीएसी में शामिल ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट को 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT