advertisement
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक 28 साल के युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. युवक ने आरोप लगाया है कि सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके हाथ और एक पैर में कील ठोक दिया. हालांकि पुलिस ने आरोप से इनकार किया है, और दावा किया कि युवक ने एक कांस्टेबल पर हमले के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को चोट पहुंचाई है.
युवक का नाम रंजीत है और वो बरेली के बारादरी के मोहल्ला जोगीनवादा निवासी है. रंजीत के हाथ और पैर में एक-एक कील लगी थी, पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने कहा कि एक जांच से पता चला है कि रंजीत का आरोप झूठा है.
इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि युवक मजदूर शराबी था, बारादरी थाना प्रभारी (एसएचओ) सीतांशु शर्मा के मुताबिक 24 मई को कांस्टेबल हरिओम ने रंजीत को रोका क्योंकि वह शराब के नशे में घूम रहा था. उसके पास मास्क नहीं था. जब हरिओम ने इसका विरोध किया तो उसने कथित तौर पर दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. जब कांस्टेबल ने उसे पकड़ने की कोशिश की तब रंजीत ने कथित तौर पर हरिओम को मारा .
पुलिस के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब रंजीत ने इस तरह का काम किया है. साल 2019 में, उसे कथित तौर पर एक मंदिर में शराब के नशे में मूर्तियों को अपवित्र करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)